scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमराजनीतिशिवसेना का आरोप, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए नए विधायकों पर नज़र गड़ा रखी है भाजपा ने

शिवसेना का आरोप, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए नए विधायकों पर नज़र गड़ा रखी है भाजपा ने

अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा है कि अगर सरकार बनाने के लिए कोई मशल्स और पैसे की ताकत का इस्तेमाल करता है तो वह 'माकूल जवाब' देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना ने अपनी गठबंधन पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर एकबार फिर हमला किया है. सेना ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि राज्य में सरकार के निर्माण के लिए पार्टी ‘नए विधायकों’ पर नजर गड़ाए हुए है.

अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में गुरुवार को सेना ने कहा है कि पिछली सरकार पैसे के बल पर नई सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. लेकिन कोई भी किसानों पर खर्च करने को तैयार नहीं है. इसीलिए महाराष्ट्र के लोग सेना का मुख्यमंत्री राज्य में चाहते हैं.

भाजपा गठबंधन में सेना अब पांच साल के कार्यकाल में ढाई वर्ष सेना का सीएम चाहती है, इस मांग को भाजपा ने सिरे से खारिज़ कर दिया है.

अपने संपादकीय में भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए लिखा है, भाजपा अपने पैसों की शक्ति से विधायकों (विशेषकर नए विधायकों) पर नज़र गड़ाए हुए है. ऐसी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं लेकिन सेना राजनीति में ‘मान’ से समझौता नहीं करती है.

सेना ने यह भी कहा है कि ‘नैतिक गरिमा’ और ‘मान’ का सम्मान करता है वर्ना भ्रष्टाचार और अन्याय बढ़ेगा. सेना ने संपादकीय में यह भी लिखा है, ‘अगर कोई मशल्स पावर और मनी पावर का उपयोग करता है तो हम भी चुप नहीं बैठने वाले हैं, हम भी माकूल जवाब देंगे.’

हालांकि, संपादकीय में कहा गया है कि सेना यह नहीं कह रही है कि यह सब भाजपा नेता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिशा निर्देश में हो रहा है. जिस तरह से मीडिया में रिपोर्ट आ रही है जिसमें भाजपा बातचीत करना चाह रही है शिवसेना बातचीत को तैयार है लेकिन यह सब ‘आपसी सहमति’ से होना चाहिए.

महाराष्ट्र आधारित पार्टी ने अपने गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के मसले को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया गया है.

सत्ता संघर्ष

शिवसेना का हालिया हमला राज्य में सरकार निर्माण को लेकर सत्ता संघर्ष पर बोला है. विधानसभा का मौजूदा सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है. नई सरकार का निर्माण प्राथमिकता है.

सोमवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार का निर्माण जल्द से जल्द किए जाने की जरूरत है. फडणवीस भाजपा के जेनरल सेक्रेटरी भूपिंदर यादव से भी मुलाकात की थी. भूपिंदर महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के प्रमुख थे.

विधानसभा चुनाव परिणाम पिछले महीने आया था, सेना ने 56 सीटों पर जीत हांसिल की थी जबकि भाजपा ने 105 सीटों पर विजय हासिल की थी. उसके बाद से दोनों ही पार्टियों में सत्ता की कुर्सी को लेकर युद्ध शुरू हो गया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।