scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिराजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी CM का पद

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी CM का पद

राजस्थान में दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. राज्य में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए थे और भाजपा को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला था.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम से सस्पेंस हटा दिया और भजनलाल शर्मा को राज्य की कमान सौंप दी है.

बीजेपी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सांगानेर सीट से विधायक भजनलाल शर्मा को अपना नेता घोषित किया है.

नए सीएम ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

ब्राह्मण समुदाय से आने वाले शर्मा को 145,162 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से शिकस्त दी थी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री 56-वर्षीय भजन लाल शर्मा की लगातार चौथी बार जुलाई में प्रदेश के महामंत्री बनाए गए थे और पहली बार विधायक बने थे और एबीवीपी से भी इनका नाता रहा है.

राजस्थान में दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं और वासुदेव देवनानी को स्पीकर घोषित किया गया है.

सीएम पद मिलने के बाद शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि जनता की जो अपेक्षाएं हमारे साथ हैं, भाजपा के साथ हैं, उन पर राजस्थान के सभी विधायक ज़रूर खरे उतरेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी क्षेत्रों में राजस्थान का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे.’’

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा पर राज्य भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं. वो राज्य को आगे ले जाएंगे. उनका नाम वसुंधरा जी ने प्रस्तावित किया था और मैंने नाम आगे बढ़ाया…मैं मंत्री पद की कतार में नहीं हूं.’’

राज्य में बीजेपी के भेजे गए पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की विधायकों के साथ लंबी चली बैठक के बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई गई है.

शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं जिन्हें बीजेपी ने मौजूद विधायक अशोक लाहौटी का टिकट काटकर चुनाव लड़वाया था.

भरतपुर के रहने वाले शर्मा ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और उन्होंने 1993 में राजस्थान यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की है.

भजनलाल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं जिनमें से एक आरोप साबित भी हुआ है. हलफनामे के मुताबिक, नए सीएम के पास 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि 35 लाख रुपये की देनदारी है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भजन लाल को बाहरी व्यक्ति करार दिया था.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे थे. राजस्थान उन तीन राज्यों में से एक है जहां भाजपा ने हाल के चुनावों में जीत हासिल की है.

राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए. भाजपा को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है. करणपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

हाल के दिनों में कई भाजपा विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री राजे से मुलाकात की थी, जिसे उनके प्रति समर्थन के तौर पर देखा जा रहा था. राजनाथ सहित सभी नेता हवाई अड्डे से सीधे नज़दीक के एक होटल में गए. उसके बाद राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे और सीपी जोशी एक वाहन में सवार होकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें: ‘कुछ मांगने से पहले मरना बेहतर समझूंगा’, शिवराज मामा की विदाई पर फूट-फूट कर क्यों रोईं लाडली बहनें


 

share & View comments