scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमराजनीतिनीतीश अपने विधायकों से एक-एक कर क्यों मिल रहे हैं? बिहार में JDU में हो सकती है 'NCP जैसी' बगावत

नीतीश अपने विधायकों से एक-एक कर क्यों मिल रहे हैं? बिहार में JDU में हो सकती है ‘NCP जैसी’ बगावत

बिहार के सीएम शुक्रवार से ही पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. लालू की राजद के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी के भीतर चल रही उठापटक के बीच यह बात सामने आई है.

Text Size:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वह करने की कोशिश कर रहे हैं जो महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार नहीं कर सके – अपने झुंड को एकजुट रखना.

पार्टी नेताओं ने दिप्रिंट को बताया कि पिछले शुक्रवार से वह जेडीयू के सांसदों और विधायकों के साथ एक-एक कर बातचीत कर रहे हैं – एक घटनाक्रम जो पार्टी के भीतर एक बार फिर से अलग हो रहे साथी राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन को लेकर चल रही उठापटक के बीच आया है.

दिप्रिंट से बात करने वाले जेडी (यू) नेताओं ने कहा कि बिहार के सीएम – जो पिछले साल एक दशक में दूसरी बार बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग हो गए थे – वो अपनी पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से “फीडबैक” प्राप्त कर रहे थे. .

जेडीयू के पिपरा विधायक राम विलास कामत ने दिप्रिंट को बताया, ”जब मुझे सीएम आवास से फोन आया तो मैं हैरान रह गया.” मीडिया में बहुत सारी अटकलें थीं. लेकिन जब मैं पिछले शुक्रवार को उनसे 10 मिनट के लिए मिला, तो उन्होंने मुझसे मेरे निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा और मुझसे कहा कि लोगों को बताएं कि हमने भाजपा क्यों छोड़ी.

नीतीश से मुलाकात करने वालों में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी शामिल हैं, जिनकी मई में नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए आलोचना की गई थी, जब उनकी पार्टी जेडी (यू) ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने सोमवार को मुलाकात की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इन बैठकों का समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव महागठबंधन के हिस्से के रूप में लड़ने की तैयार कर रही है – जिसमें राजद, कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जैसे वामपंथी दल शामिल हैं.

243 सदस्यीय सदन में 75 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी राजद के साथ गठबंधन को लेकर जद (यू) के भीतर भी असंतोष है, जबकि जद (यू) के 43 विधायक हैं. नाम न बताने की शर्त पर, जदयू के विधायक ने कहा, यह राजद है जो वर्तमान में गठबंधन की चालक सीट पर है – यह तथ्य पार्टी के कई विधायकों को पसंद नहीं आया है.

जद (यू) एमएलसी नीरज कुमार ने स्वीकार किया कि बैठकों का उद्देश्य कुछ विधायकों को शांत करना था, खासकर सुशील मोदी जैसे भाजपा नेताओं से – एक नेता जो कभी बिहार में नीतीश के डिप्टी सीएम थे – का दावा है कि कुछ जद (यू) सांसद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक उनकी पार्टी से बातचीत कर रहे थे.

“दूसरी बात, कुमार जो उन कई नेताओं में से एक हैं जिन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है ने दिप्रिंट को बताया, “(नीतीश) अपने विधायकों से मिलने में असमर्थ थे क्योंकि वह विपक्ष की बैठक (जो कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पिछले महीने आयोजित की थी) में व्यस्त थे और इसलिए उन्होंने उनसे (अब) मिलने का फैसला किया.”

उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि जदयू नेता राजग में शामिल होने के लिए कतार में हैं.

उन्होंने कहा, “2015 के विधानसभा चुनावों के नतीजे जब नीतीश और लालूजी एक साथ थे और जब एनडीए का सफाया हो गया था, किसी भी संभावित दलबदल के खिलाफ एक बड़ा निवारक साबित हुआ था.”

हालांकि, बीजेपी के मुताबिक, जेडीयू के भीतर विद्रोह पनप सकता है और बैठकें इससे बचने का एक तरीका है. दिप्रिंट से बात करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा, “हालांकि बिहार और महाराष्ट्र की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन जद (यू) असहज है. जदयू में बिहार से 16 मौजूदा सांसद हैं. क्या पार्टी को छह पार्टियों वाले महागठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए 16 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं?”


यह भी पढ़ें: NCP का पवार बनाम पवार झगड़ा महाराष्ट्र की चाचा-भतीजे के टकराव की परंपरा का हिस्सा


‘महाराष्ट्र, बिहार में तुलना नहीं’

हालांकि, सहयोगी दलों को जदयू के भीतर जल्द ही एनसीपी जैसा विद्रोह होता नहीं दिख रहा है.

राजद नेता और पूर्व सांसद विजय कृष्ण, जो नीतीश के करीबी सहयोगी माने जाते हैं, ने दिप्रिंट को बताया, “कम्यूनिकेशन एक नेता को जमीनी हकीकत और फीडबैक पर पकड़ बनाने में सक्षम बनाता है. इसका राजनीतिक रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.”

जद (यू) नेताओं का भी कहना है कि दोनों स्थितियां तुलनीय नहीं हैं. एक जद (यू) विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि महाराष्ट्र के विपरीत, जद (यू) में कोई अजित पवार नहीं है.

विधायक ने कहा, “जद(यू) में ऐसा कोई नेता नहीं है जो पार्टी के 45 में से 30 विधायकों को छीनने की क्षमता रखता हो. जिस किसी ने भी नीतीश कुमार की विरासत पर दावा किया है, जैसे कि आर.सी.पी. सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा, उन्हें पहले ही बाहर कर दिया गया है.” बता दें कि पूर्व जद (यू) नेता आर.सी.पी. सिंह मई में भाजपा में शामिल हो गए, वहीं जदयू और नीतीश के साथ प्रेम-घृणा का रिश्ता रखने वाले कुशवाह ने फरवरी में पार्टी छोड़कर अपना अलग संगठन राष्ट्रीय लोक जनता दल बना लिया.

हालांकि, इसके विपरीत दावों के बावजूद, जद (यू) के साथ कुछ हद तक असंतोष पनप रहा है – जिसकी जड़ें मुख्य रूप से लालू प्रसाद यादव की राजद के साथ पार्टी के गठबंधन में हैं. नीतीश का लालू के साथ जुड़ाव 70 के दशक में बिहार में गांधीवादी समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन के समय से है और यह उतार-चढ़ाव भरे राजनीतिक दौर से गुजरा है, जिसके बाद दोनों अंततः राजनीतिक विरोधी बन गए. 2013 में, भाजपा से नाता तोड़ने के बाद, नीतीश ने राजद और लालू की ओर जाने का फैसला किया – एक गठबंधन जो 2017 तक बना रहा, जब जदयू नेता भाजपा में वापस चले गए.

जद (यू) नेताओं के अनुसार, अगस्त 2022 में महागठबंधन में लौटने के नीतीश के फैसले से पार्टी के भीतर कुछ विद्वेष पैदा हो गया है. जेडी (यू) के एक विधायक ने दिप्रिंट को बताया कि पार्टी में यह महसूस हो रहा है कि यह एक अधिक आक्रामक राजद है, जिसकी स्थिति अधिक प्रभावशाली भागीदार के रूप में है, जो अब फैसले ले रहा है.

इसके उदाहरण के रूप में, जद (यू) नेता ने जून में नौकरशाही तबादलों का हवाला दिया.

विधायक ने कहा, “जून महीना नौकरशाही की दूसरी तीसरी पंक्ति में तबादलों का महीना है. हर विधायक चाहेगा कि उसके निर्वाचन क्षेत्र में उसकी पसंद के लोगों को तैनात किया जाए. लेकिन जून में, जबकि राजद विधायक अपने लोगों का तबादला कराने में कामयाब रहे, जदयू विधायकों के दावों को नजरअंदाज कर दिया गया. ”

इसके अतिरिक्त, यह भी डर है कि जदयू के कई मौजूदा सांसदों और विधायकों को आगामी चुनावों में टिकट नहीं मिलेगा – जबकि नीतीश 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ बराबर सीटों के लिए सौदेबाजी करने में कामयाब रहे, लेकिन हो सकता है कि वह ऐसा करने में सक्षम न हों. नेता ने कहा, ”राजद के साथ इसे दूर करने के लिए.”

विधायक ने कहा, “हम पहले से ही संघर्ष का क्षेत्र देख रहे हैं. जहानाबाद में जदयू के मौजूदा सांसद (चंदेश्वर प्रसाद) के होते हुए भी राजद के राज्य सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने अपना अभियान शुरू कर दिया है.”

इस बीच बीजेपी एक मौके को भांप रही है. महाराष्ट्र के घटनाक्रम के आलोक में भाजपा के सुशील मोदी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “बिहार में भी, जब से नीतीश कुमार ने राजद के तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है और स्वीकार कर लिया है, तब से जदयू में विद्रोह का माहौल बन रहा है.” जेडीयू का कोई भी विधायक या सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या उन्हें बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति दिखती है.

हालांकि यह स्वीकार करते हुए कि दोनों स्थितियों को एक जैसा नहीं कहा जा सकता है, सुशील मोदी ने दिप्रिंट को बताया कि जेडीयू विधायक राहुल गांधी या तेजस्वी यादव के साथ सहज नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अतीत में दोनों पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हमेशा उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा था.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “नीतीश कुमार ने अपने विधायकों से सलाह किए बिना भाजपा से नाता तोड़ लिया और यही कारण है कि वे असहज हैं. वहां एक विद्रोह होने की प्रतीक्षा है.”

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)

(संपादन: पूजा मेहरोत्रा)


यह भी पढ़ें: BJP संगठन में फेरबदल, 4 राज्यों में बदले गए प्रदेश अध्यक्ष- रेड्डी को तेलंगाना, जाखड़ को मिली पंजाब की कमान


 

share & View comments