बेंगलुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के सोशल मीडिया पर CryPMpayCM’ कैंपेन को लेकर बजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, बीजेपी ने सोमवार को दावा किया कि दक्षिण के इस राज्य में ‘मोदी की सुनामी’ है और पूर्व की सरकार इससे डर गई है.
बीजेपी के एमएलसी चालावडी नारायणस्वामी ने कहा, ‘सबसे पहले वे (कांग्रेस) ने हमें 40 परसेंट की सरकार कहा और अब वह हमारे खिलाफ PayCM कैंपेन चला रहे हैं. इनमें से कोई भी अभियान जनता के बीच गूंजने में नाकाम रहा है. अभी राज्य में मोदी की सुनामी है. बीजेपी की राज्य में लोकप्रियता से परेशान कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. वे डर गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को जहरीला सांप कहा. हार देखते हुए कांग्रेस हताशा में इस तरह के बयान दे रही है.
कर्नाटक के कलबुर्गी में बृहस्पतिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं. आप इसे चेक कर सकते हैं कि यह जहर है या नहीं. लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो तो आपकी मौत हो जाएगी.’
वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि कांग्रेस का केवल एक ही मकसद है प्रधानमंत्री को गाली देना और उनका अपमान करना.
कटील ने कहा, ‘पीएम मोदी को अपने नेतृत्व की वजह से पूरी दुनिया में सराहना मिलती है. वह केवल देश के नेता नहीं, बल्कि दुनिया के हैं. इसलिए कांग्रेस का एक ही मकसद पीएम को निशाने पर लेना है.’
इससे पहले, कांग्रेस ने पीएम मोदी को टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘#CryPMpayCM’ कैंपेन लांच किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कर्नाटक में एक रैली के दौरान पीएम मोदी के इस दावे पर कि सबसे पुरानी पार्टी ने उन्हें 91 बार गाली दी है, पर पलटवार करने के बाद यह अभियान सामने आया है.
इस दक्षिणी राज्य में 10 मई को मतदान होना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.
यह भी पढ़ें: रूस से सस्ते तेल की सप्लाई खतरे में पड़ सकती है क्योंकि भारत भुगतान करने के विकल्पों को तलाश रहा है