नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को जयपुर में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ (घोषणापत्र) जारी किया.
VIDEO | BJP president JP Nadda, along with party leaders, releases party manifesto for Rajasthan Assembly elections at an event in Jaipur. pic.twitter.com/leRayDb9gS
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे.
संकल्प पत्र को ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2003’ (हमारा अग्रणी राजस्थान घोषणापत्र) नाम दिया गया है.
पार्टी के घोषणापत्र में नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से कई प्रमुख संकल्पों की रूपरेखा दी गई है.
क्या-क्या है घोषणा पत्र में
पीएम किसान सम्मान निधि: पार्टी की योजना इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति वर्ष करने की है.
वहीं प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को स्कूल बैग, किताबें और वर्दी खरीदने के लिए 1,200 रुपये की वार्षिक सहायता मिलेगी.
लाहो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों को उनकी बेटियों के जन्म पर बचत बांड प्रदान करके सहायता करना है. समय के साथ बांड परिपक्व हो जाएगा, जिसमें कक्षा 6 में 26,000 रुपये, कक्षा 9 में 18,000 रुपये, कक्षा 10 में 10,000 रुपये, कक्षा 11 में 12,000 रुपये, कक्षा 12 में 14,000 रुपये, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के पहले और अंतिम वर्ष में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. और 21 वर्ष की आयु में 1 लाख रुपये की एकमुश्त राशि.
भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन में पार्टी की योजना इस मिशन में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार और आधुनिकीकरण करना है.
प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क एवं सभी प्रमुख शहरों में एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन करेंगे.
विशेष जांच दल योजना में पार्टी पेपर लीक मामलों की शीघ्र जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक टीम बनाने की योजना बना रही है.
उज्ज्वला धारक को हम 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे. मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा.
यह राज्य के विकास का रोडमैप है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि अन्य दलों के लिए घोषणापत्र महज एक औपचारिकता है. लेकिन भाजपा के लिए यह विकास का रोडमैप है. इसलिए यह ‘संकल्प पत्र’ सिर्फ पन्ने पर लिखे शब्द नहीं हैं, बल्कि हम हैं. इन संकल्पो को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध. हमारा इतिहास इस बात का प्रमाण है कि हमने जो कहा वह किया.”
भाजपा अध्यक्ष ने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन की आलोचना की और चिंता के कई क्षेत्रों पर प्रकाश डाला. उन्होंने भ्रष्टाचार, महिलाओं के प्रति अनादर, किसानों की उपेक्षा, ऊंची बिजली दरें और पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा वैट जैसे मुद्दे गिनाए.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “मैं भाजपा और कांग्रेस के बीच के अंतर को स्पष्ट करना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी पांच साल में पांच चीजों के लिए जानी गई. ये हैं भ्रष्टाचार, महिलाओं का अपमान और किसानों की उपेक्षा. यह वह राज्य है जहां बिजली की दर उच्चतम है और पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट है.”
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश-वखिलेश’ एक तरफ, तेलंगाना के मुसलमान INDIA में कांग्रेस की जगह तय करेंगे