scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति"RSS फासीवादी है और मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है": संघ पर ब्रिटेन में राहुल गांधी ने किया हमला

“RSS फासीवादी है और मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है”: संघ पर ब्रिटेन में राहुल गांधी ने किया हमला

कांग्रेस नेता का कहना है कि संघ ने भारत के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रेस, न्यायपालिका, संसद, चुनाव आयोग दबाव और खतरे में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के चैथम हाउस में एक चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक ‘सिक्रेट सोसाइटी’ बताया, जिसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को नष्ट करने के लिए बनाया गया था.

राहुल ने सोमवार शाम को कहा, “आरएसएस एक सिक्रेट सोसाइटी है. यह मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बनाया गया है, और विचार यह है कि सत्ता में आने के लिए लोकतांत्रिक प्रतियोगिता का उपयोग किया जाए और फिर बाद में लोकतांत्रिक प्रतियोगिता को खत्म कर दिया जाए, ”.

उन्होंने आगे कहा, “यह मुझे हैरान कर रहा है कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं. प्रेस, न्यायपालिका, संसद, चुनाव आयोग- सभी संस्थान दबाव में हैं, खतरे में हैं.”

लंदन स्थित नीति थिंक टैंक, चैथम हाउस में होने वाली चर्चाओं को आमतौर पर ‘चैथम हाउस रूल्स’ द्वारा संरक्षित किया जाता है, जिसका अर्थ है कि इसकी सामग्री सदन के भीतर रखी जाती है और कोई भी व्यक्ति जो कुछ भी कहता है, उसे बाहर से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. हालांकि, इस बार यह चर्चा अपवाद रही और इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग की गई.
राहुल ने ब्रिटेन की संसद में संसद सदस्यों, शिक्षाविदों, पत्रकारों और समुदाय के नेताओं के साथ भी बातचीत की. उन्होंने लेबर पार्टी के शैडो विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ दोपहर के भोजन पर बातचीत की एक फोटो भी शेयर की.

चैथम हाउस में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी द्वारा कथित रूप से भारतीय संस्थानों को तोड़ा जा रहा है, इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली.

उन्होंने कहा, “जब मैं 2004 में राजनीति में आया था, तब भारत में लोकतांत्रिक मुकाबला राजनीतिक दलों के बीच हुआ करता था. मैंने उस समय कभी नहीं सोचा था कि प्रतियोगिता का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा. इसके बदलने का कारण यह है कि एक संगठन, जिसे आरएसएस कहा जाता है – कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन – ने मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.”

चीनी घुसपैठ के बारे में बात करके विदेशी धरती पर भारत का “अपमान” करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना के बाद, राहुल ने “भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने” के लिए पाकिस्तान की आलोचना की.

उन्होंने चैथम हाउस में कहा, “मेरा निजी विचार है कि हमें अपने आसपास के सभी लोगों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए. लेकिन यह पाकिस्तानियों की हरकत पर भी निर्भर करता है. अगर पाकिस्तानी भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है. और ऐसा ही होता है.”

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनावों के बारे में भी बात की जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, उन्होंने उन्हें एक सक्षम और गतिशील व्यक्ति बताया.

राहुल ने कहा, “श्री. खड़गे को कांग्रेस पार्टी के चुनाव में अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. हम सभी भाजपा से लड़ने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं, और मुझे खड़गे की क्षमताओं और उनकी विशेषज्ञता पर पूरा भरोसा है. वह कई वर्षों से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. वह बेहद सक्षम और गतिशील व्यक्ति हैं.”


यह भी पढ़ें: ‘BJP को लगता है कि सत्ता में हमेशा रहेगी’, लंदन में बोले राहुल- मोदी सरकार से पहले सत्ता में हम थे


 

share & View comments