scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिबीजेपी मंत्री गिरिराज सिंह ने अब साझा की ‘लेमन पैपर फिश’ बनाने की विधि, कहा- इससे घटता है बढ़ती उम्र का असर

बीजेपी मंत्री गिरिराज सिंह ने अब साझा की ‘लेमन पैपर फिश’ बनाने की विधि, कहा- इससे घटता है बढ़ती उम्र का असर

मछली पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि 'लेमन पैपर फिश'- दिमाग को स्वस्थ रखती है एवं बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है. इससे पहले उनके महकमे ने ट्वीट किया था, कि फिश थिरेपी डिप्रेशन से लड़ने में सहायक होती है.

Text Size:

नई दिल्ली: डिप्रेशन से लड़ने के लिए फिश थिरेपी की हिमायत करने के बाद, केंद्रीय मछली पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने, शुक्रवार को लेमन पैपर फिश बनाने की विधि पोस्ट की, और कहा कि ये बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है, और मानसिक सेहत को बेहतर करती है.

मछली पालन मंत्रालय ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैण्डल से पोस्ट किया, “लेमन पैपर फिश- शुक्रवार रात के लिए एक परफेक्ट डिनर! इसके इलावा ये बढ़ती उम्र का असर कम करती है, और दिमाग़ के स्मृति संबंधी कार्यों को बेहतर बनाने में भी सहायता करती है”.

अपने ट्वीट के साथ मंत्रालय ने, लेमन पैपर फिश रेसिपी का एक वीडियो भी अटैच किया.

सिंह ने इसी तरह का संदेश हिंदी में लिखते हुए, ‘फिश4पोषण’ हैशटैग के साथ ट्वीट के पोस्ट का हवाला दिया.

मंत्री ने लिखा, ‘लेमन पैपर फिश’- यह दिमाग को स्वस्थ रखती है एवं बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है. इसके साथ ही, स्मृति संबंधी कार्यों को बेहतर बनाने में भी सहायता करती है. #Fish4Poshan.’

पोषण अभियान मोदी सरकार की सबसे अधिक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.

पहली बार नहीं

मछली पालन मंत्रालय के आधीन आने वाले, मछली पालन विभाग ने 15 सितंबर को, फिश थिरेपी पर 2015 की एक मीडिया रिपोर्ट की तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें कहा गया था कि इससे लोगों के लिए, डिप्रेशन का ख़तरा कम हो सकता है.

मोदी सरकार ने मछली पालन क्षेत्र को अधिक महत्व दिया है, और दूसरी बार सत्ता में आने के बाद मछली पालन, पशु पालन एवं डेयरी के लिए, एक अलग मंत्रालय का गठन किया.

मछली पालन विभाग पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत काम करता था.

10 सितंबर को, पीएम मोदी ने बिहार समेत 21 राज्यों के लिए, 20,050 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरूआत की, जिसका उद्देश्य मछली निर्यात को दोगुना करना, रोज़गार के अधिक अवसर पैदा करना, और किसानों की आय को बढ़ाना था.

स्कीम की शुरूआत करते हुए पीएम ने कहा था, कि इसका उद्देश्य अगले तीन से चार वर्षों में, मछली निर्यात को दो गुना करना है.

पोषण माह को बढ़ावा देने के लिए, बीजेपी ने इस महीने के शुरू में, एक सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments