scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमराजनीतिमोदी की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी पहल के साथ 'साइलेंट वोटर्स' तक पहुंच रही है BJP महिला मोर्चा

मोदी की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी पहल के साथ ‘साइलेंट वोटर्स’ तक पहुंच रही है BJP महिला मोर्चा

महिला मोर्चा ने मोदी सरकार के तहत महिला सशक्तीकरण को उजागर करने के लिए आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है और गैर-बीजेपी राज्यों में महिला मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि कैसे इसने महिलाओं का जीवन बदल दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा ने मोदी सरकार की ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ पहल के तहत महिलाओं के अनुभवों को उजागर करने के उद्देश्य से एक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है, और उनसे उन्हें क्या लाभ हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त में लखपति दीदी पहल की घोषणा की गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को अपने गांवों के भीतर सूक्ष्म उद्यम शुरू करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करना था ताकि वे प्रति घर कम से कम 1 लाख रुपये प्रति वर्ष कमा सकें. इस योजना में दो करोड़ महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण शामिल है.

पीएम ने कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन प्रदान करके 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सशक्त बनाने के लिए नवंबर में ‘ड्रोन दीदी’ पहल भी शुरू की थी.

केंद्र के चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में – जिसका उद्देश्य उन नागरिकों तक पहुंचना है जो विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए पात्र हैं लेकिन अब तक लाभान्वित नहीं हुए हैं – भाजपा महिला मोर्चा लाभार्थियों को न केवल सरकारी अधिकारियों बल्कि मोर्चा के साथ भी अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि महिला सशक्तिकरण के उदाहरण के रूप में काम कर सकें.

भाजपा महिला मोर्चा प्रमुख वनथी श्रीनिवासन ने दिप्रिंट को बताया, “किसी राजनीतिक दल का एक काम सरकार और लोगों के बीच की दूरी को पाटना है. सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है और हमारे कार्यकर्ता जानते हैं कि लाभार्थी कौन हैं. इसलिए, ग्राम पंचायत स्तर पर, हम उन्हें (लाभार्थियों को) अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि क्या उन्हें घर मिला है या ऋण मिला है, या यदि उन्हें कोई शिकायत है.”

उन्होंने यह भी कहा कि मोर्चा लाभार्थियों से नमो ऐप पर अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए कह रहा है और सोशल मीडिया टीम वीडियो रील बना रही है, जिसमें लाभार्थी अपने अनुभव साझा करते हैं कि केंद्र की पहल से उनका जीवन कैसे “परिवर्तित” हुआ है.

श्रीनिवासन ने बताया, “हम चाहते हैं कि लाभार्थी हमें बताएं कि पीएम मोदी की योजनाओं ने उन पर क्या प्रभाव डाला है. हम उन्हें समझा रहे हैं कि यह सब मोदीजी की गारंटी का नतीजा है. यह (मोदी सरकार) क्या बदलाव लेकर आई है और 2014 से पहले यह कैसा था.”

“ऐसी लखपति दीदियां हैं जिन्हें घर मिला है, ऋण मिला है, या अपना व्यवसाय चला रही हैं… ये सभी मोदी सरकार के तहत महिला सशक्तीकरण के उदाहरण हैं, और हम चाहते हैं कि उनके अनुभव दूसरों को भी प्रेरित करें.”

बीजेपी के एक पदाधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि ऐसी कई महिलाएं हैं, खासकर विपक्ष शासित राज्यों में, जो अभी भी “मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाई हैं” और कहा कि महिला मोर्चा ऐसी महिलाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अधिकारी तक पहुंचने में मदद कर रहा है.

माना जाता है कि हाल के वर्षों में देश में भाजपा की बढ़त में महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बिहार में 2020 चुनाव के ठीक बाद पीएम मोदी ने राज्य की महिलाओं को धन्यवाद दिया था. उन्हें “साइलेंट वोटर” बताते हुए उन्होंने कहा कि यह ग्रुप बार-बार भाजपा को वोट दे रहा है.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ABVP से सरपंच तक, पहली बार बने विधायक, संगठन प्रमुख — कौन हैं राजस्थान के अगले CM भजनलाल शर्मा 


 

share & View comments