scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिपार्टी के आतंरिक सर्वेक्षण का दावा: 2019  में 300 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा 

पार्टी के आतंरिक सर्वेक्षण का दावा: 2019  में 300 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा 

Text Size:

भाजपा द्वारा किये गए सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि यह धारणा कि जनता में  तेल  की कीमतों, नौकरी में कटौती और और कृषि संकट को लेकर असंतोष बढ़ रहा है, मात्र एक भ्रम है. 

नयी दिल्ली:  सत्तारूढ़ दल के एक आंतरिक सर्वेक्षण की मानें तो  भाजपा 300 से ज़्यादा सीटें जीत सकती है और पार्टी के नेतृत्व वाले  गठबंधन, एनडीए की 201 9 के लोकसभा चुनावों में 360 से अधिक सीटें जीतने की सम्भावना है.

 एक वरिष्ठ सरकारी कर्मचारी  ने बताया कि  सर्वे के मुताबिक़ 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को कुल वोटों का 51 प्रतिशत मिलेगा, जो उसकी  2014 की गिनती से बारह प्रतिशत ज़्यादा है.

उन्होंने दावा किया कि  सरकार के कल्याणकारी उपायों ने  90 प्रतिशत गांवों को “लाभान्वित” किया है, जिसके फलस्वरूप पूरे देश में उत्साह का संचार हुआ है.

2014 के चुनावों में एनडीए ने 543 लोकसभा सीटों में से 336 पर जीत हासिल की थी  जिनमें भाजपा अकेले 282 सीटों पर विजयी रही थी.


यह भी पढ़ें : From Purulia stage, Shah throws Mamata a challenge, says BJP will win 22 seats next year


हालांकि उस सरकारी कर्मचारी ने इस  आंतरिक सर्वेक्षण के बारे में और जानकारी नहीं दी, लेकिन सर्वे के परिणाम आम धारणा से अलग हैं जिसके अनुसार  जनता में  पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतें , बेरोज़गारी एवं कृषि संकट को लेकर असंतोष बढ़ रहा है.

इस साल अलग अलग समय पर कई प्रकाशन विभागों  द्वारा किए गए सर्वेक्षणों ने अगले आम चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत की  संभावनाओं में वृद्धि के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

मई में एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के  ‘मूड ऑफ द  नेशन ‘ सर्वेक्षण में भविष्यवाणी की गई थी कि यदि उस समय चुनाव होते तो एनडीए को 543 लोकसभा सीटों में से 274 मिलतीं  जबकि कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए 164 सीटें हासिल करती.  हालांकि, सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि 47 प्रतिशत लोग  नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को दूसरा कार्यकाल देने के पक्ष में नहीं थे.

इंडिया टुडे-कार्वी  इनसाइट के मूड  ऑफ़ द नेशन,  जुलाई 2018 के पोल में आये परिणामों के मुताबिक़ अगर उसी महीने लोकसभा चुनाव होते तो  एनडीए 281 और यूपीए 122 सीटों पर जीत हासिल करती.

हालाँकि व्यक्तिगत रूप से भाजपा की सीटों  का आंकड़ा घटकर 245 रह जाता  (2014  में यह 282  था) और कांग्रेस 83 सीटों तक पहुंच जाती, जो 2014 के आंकड़े का लगभग दुगना होता.

इन सर्वेक्षणों ने भाजपा  की सीटों  में गिरावट के संकेत दिए  लेकिन भगवा पार्टी का अपना सर्वेक्षण कुछ अलग ही कहता है.

पिछले सप्ताह के अंत में हुई  भाजपा  की राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक में पार्टी ने तेल की कीमतों पर विपक्ष के आक्रामक स्टैंड पर कोई चर्चा नहीं की और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधियों से विपक्ष द्वारा उठाये गए मुद्दों में न उलझने की नसीहत दी. उन्होंने उनसे उलटकर जवाब न देने और सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा.

विपक्षी दलों ने तेल की कीमतों में वृद्धि , बेरोज़गारी, कथित रफाल घोटाला , लगातार गिरते हुए रूपये , नोटबन्दी  की विफलता और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रतिकूल प्रभाव जैसे कई  मुद्दों को लगातार उठाया है.

सत्तारूढ़ दल ने पिछले सप्ताह के अंत में अपने आलाकमान की बैठक में इन मुद्दों को नज़रअंदाज किया.

आंतरिक सर्वेक्षण के नतीजों ने सत्तारूढ़ पार्टी  को अपनी खुद की पीठ थपथपाने का  विश्वास इस  उम्मीद पर दिया होगा कि  इसके फलस्वरूप  विपक्षी शिविर से आनेवाली  असंतोष की आवाज़ें थम  जाएंगी.

रिकॉर्ड के लिए, भाजपा मानती है कि  वह  लोगों को बढ़ती तेल की कीमतों के मुद्दे पर समझा लेगी .बुधवार को  पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब  में केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने कहा कि नी-जर्क रिएक्शन  की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.


यह भी पढ़ें : Here’s why the BJP is obsessed with Rahul Gandhi, even though he poses no threat to Modi


Read in English : BJP likely to win over 300 seats in 2019, shows party’s own survey

share & View comments