scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिदिग्विजय सिंह के सबूत के सवाल पर भाजपा नेताओं की जवाबी बमबारी

दिग्विजय सिंह के सबूत के सवाल पर भाजपा नेताओं की जवाबी बमबारी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे और पुलवामा हमले को दुर्घटना करार दिया. जिस पर भाजपा नेताओं की तीखे जवाब आ रहे हैं.

Text Size:

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बालाकोट बमबारी के सबूत मांगे और पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया. सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इनमें पुलवामा में सुरक्षा बलों की शहादत के साथ ही वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल दागे हैं. भाजपा नेताओं ने उनके इस ट्वीट पर जमकर पलटवार किया है.

सिंह ने एक ट्वीट में कहा है, ‘क्या है बालाकोट बमबारी का सच. हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है और पूरा विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित और निकट के रिश्तेदारों को देखा है कि वे किस प्रकार अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया द्वारा संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है.’

सिंह ने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल किए हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं कि 300 आतंकवादी मारे गए, भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एसएस अहलूवालिया कहते हैं एक भी नहीं मरा और आप इस विषय में मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, मोदी जी सवाल न सियासत का है, न सत्ता का सवाल उन बिलखती बहनों का है, जिन्होंने अपने भाई खोए हैं, सवाल उस मां का है, जिसके लाडले की शहादत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है, जिसने अपना पति खोया है. इनके सवालों के जवाब आप कब देंगे?’

सिंह ने भाजपा पर सेना की एयर स्ट्राइक से राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे ट्वीट में कहा है, ‘आप, आपके वरिष्ठ नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वह हमारे देश के सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है. देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षाकर्मियों का सम्मान करता है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा केंद्रीय मंत्रियों के हमले

वहीं बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह के बयान पर जमकर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि वह पुलवामा आतंकी हमले को वह दुर्घटना बता रहे हैं. क्या वह खुद को इस तरह नीचे गिरा लिये हैं कि सीआरपीएफ के 40 जवानों पर हुए जघन्य हमले को दुर्घटना बता रहे हैं? यह उनके विचार हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सवाल से इसे पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बता दिया है. कांग्रेस को क्या हो गया है? देश की जनभावना से एकदम उलटी बात करते हैं, सेना की जानकारी को झुठला रहे हैं. ऐसा किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता जहां सेना पर ही अविश्वास दर्शाया जाता है.

वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि मैं सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी घटना?

जबकि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक और चुनाव में कोई संबंध नहीं है. यह कार्यवाई भारत के खिलाफ पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को लेकर खुफिया इनपुट्स पर आधारित थी.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments