नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो को फोटोशॉप करने के जुर्म में बंगाल की भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका के इस मज़ाक के खिलाफ टीएमसी नेता विभास हज़ारा ने हावड़ा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज की जिसके बाद प्रियंका को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. प्रियंका को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. भाजयुमो नेता की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया में लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पिछले दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘मेट गाला’ में बिखरे बालों वाले लुक के साथ सामने आई थीं. उनकी उस फोटो पर प्रियंका शर्मा ने फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चेहरा प्रियंका के चेहरे पर चिपका दिया. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और देखते ही देखते मामला पुलिस के पास पहुंचा और आनन-फानन में पुलिस ने प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और हावड़ा अदालत में पेश किया गया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
खुद को स्वतंत्र स्पीच का मसीहा बताने वाली ममता बनर्जी के राज्य में हुई इस घटना पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है. राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने ट्वीट किया है, ‘असहिष्षुता का नया मानक? मीम बनाने के लिए किसी को जेल कैसे हो सकती है? उन्होंने आगे लिखा तब तो देश में हर हास्यप्रधान कवि को जेल में सलाखों के पीछे होना चाहिए? प्रियंका को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए!’ प्रियंका को लेकर हैशटैग आई सपोर्ट प्रियंका शर्मा कर अभियान चल निकला है जिसपर ममता बनर्जी को किसी ने हिटलर तो किसी ने सुपर क्यूट कहा है.
असहिष्णुता का नया मानक ? प्रियंका शर्मा ने ममता बनर्जी पर मेट गाला-थीम वाली मेमे पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया !
मेम बनाने के लिए किसी को जेल कैसे हो सकती है? तब तो देश में हर हास्यप्रधान कवी को जेल में सलाखों के पीछे होना चाहिये ? प्रियंका को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए!
— Chowkidar Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) May 11, 2019
वहीं बेंगलुरु लोकसभा सीट से भाजपा प्रतयाशी और युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने भी ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस मामले की तुलना कांग्रेस के श्रीवत्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोटोशॉप से हिटलर दिखाने और भाजपा के इस घटना पर कोई कार्रवाई न करने से की है.
Case 1- BJYM's Priyanka Sharma puts up photoshop picture of Mamata Di & is now in jail.
But Mamata is not fascistCase 2- Cong's @srivatsayb tweets photoshop picture of PM Modi. Modi rightly does not prosecute him.
But Modi is fascistWill you condemn her arrest, @srivatsayb? pic.twitter.com/L07OEn7Jfd
— Chowkidar Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 10, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों ने ममता की फोटोशॉप तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर लगाने और #ISupportPriyankaSharma हैशटैग को ट्रेंड कराने की अपील की है.
वहीं ट्विटर पर एकता लिखती हैं- दीदी आप इसमें बहुत अच्छी लग रही हैं और उन्होंने ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि क्यों नहीं आप इसे अपना डिस्प्ले पिक्चर बना लेती हैं.
Aww Didi you are looking super cute here. Nice picture @MamataOfficial !! You should set it as your display picture ? #ISupportPriyankaSharma pic.twitter.com/gMEzs71eQZ
— Ekta (@EktaKaushal_) May 10, 2019
इस घटना के बाद एक ट्वीटर यूजर चौकीदार योगेश त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का ‘हिटलर दीदी’ के नाम से कार्टून के साथ एक पोस्ट लिखा है जिसमें वे लिखते हैं, ‘कितनो को जेल में बंद करोगी हिटलर दीदी?’
@MamataOfficial कितनो को जेल में बंद करेंगी हिटलर दीदी? pic.twitter.com/4PsCyhFapW
— Chowkidar Yogesh Tripathi (@YogeshT49156498) May 11, 2019
ममता ने ऐसा पहली बार नहीं किया है
ऐसा पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस तरह की कार्रवाई की हो. इससे पहले वो जादवपुर युनिवर्सिटी के केमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर अम्बिकेश महापात्रा को अपना कार्टून मेल द्वारा फॉरवर्ड करने के आरोप में जेल भेज चुकी हैं. अदालत ने उस मामले में प्रोफेसर अम्बिकेश की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ममता पर 75000 रुपये का जुर्माना लगाया था और मुआवजे देने का आदेश दिया था. वहीं 2017 में इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून पोस्ट करने के जुर्म में सौरव सरकार नामक व्यक्ति को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.