नई दिल्ली: भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने शुक्रवार को हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने की मांग की है, उन्होंने ‘चुनाव नियम 1961 के मुताबिक वोटों की गोपनीयता के उल्लंघन’ का आरोप लगाया है.
Haryana Rajya Sabha polls | BJP-JJP backed independent candidate Kartikeya Sharma writes to Election Commission of India, demanding cancellation of votes of Congress MLAs Kiran Choudhry & BB Batra, due to "violation of the secrecy of votes in the Conduct of Election Rules 1961"
— ANI (@ANI) June 10, 2022
वहीं हरियाणा से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि, ‘भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा द्वारा उठाई गई मांग को रद्द किया जाए और परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए.’
हरियाणा में वोटों की गिनती रुकी हुई है. भाजपा ने आज शाम हरियाणा और महाराष्ट्र को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि ‘मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए.’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज मतदान हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और कांग्रेस के विधायक अपने-अपने होटलों से बसों के जरिये राजस्थान विधानसभा पहुंचे. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है, जबकि वह मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा का भी समर्थन कर रही है.
संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ दो सीटें और भाजपा 71 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है. इसके बाद कांग्रेस के पास 26 और भाजपा के पास 30 अधिशेष वोट होंगे.
कांग्रेस को अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए 15 और वोट (कुल 41) चाहिए. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि निर्दलीय और भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को मिलाकर उनके पास कुल 126 विधायकों का समर्थन है.
वहीं, भाजपा के 30 अधिशेष और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन सदस्यों के मत के साथ निर्दलीय चंद्रा के पास कुल 33 वोट हैं. चंद्रा को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के लिए 41 मत चाहिए. यानी वह जीत से आठ मत दूर हैं.
महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार सुबह विधान भवन में मतदान प्रारंभ हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई और यह शाम चार बजे तक चलेगी. परिणाम शाम को घोषित किए जाएंगे. राज्य से, राज्यसभा की छह सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक को प्रत्याशी बनाया है. शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को मौका दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रफुल्ल पटेल चुनावी मैदान में हैं और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कर्नाटक में, जद (एस) ने राज्यसभा चुनाव में उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता कुपेंद्र रेड्डी को अपना पहला उम्मीदवार बनाया है.कांग्रेस ने जद (एस) को किनारे करने के लिए मंसूर अली खान को अपना दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया था और कुपेंद्र रेड्डी को राज्यसभा भेजने के लिए अपनी बोली लगाई थी.
कर्नाटक से 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं.