scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिBJP ने जारी किया HP विधानसभा चुनाव का मैनिफेस्टो, वक्फ प्रॉपर्टी के अवैध प्रयोग पर रोक का वादा

BJP ने जारी किया HP विधानसभा चुनाव का मैनिफेस्टो, वक्फ प्रॉपर्टी के अवैध प्रयोग पर रोक का वादा

भाजपा का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की प्रवृत्ति रोकी जाए.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया.

शिमला में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्‍प पत्र सार्वजनिक किया.

पार्टी ने घोषणापत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लेने के वास्ते एक समिति गठित की थी.

नड्डा ने पार्टी के फिर से सत्ता में आने पर समान नागरिक संहिता लागू करने, चरणबद्ध तरीके से आठ लाख रोजगार सृजित करने और राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया और कहा प्रदेश के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया.

साथ ही उन्होंने कहा, ‘भाजपा की सरकार हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल लेकर आएगी.’

उन्होंने आगे बताया किसान सेब के पैकेजिंग में जो मैटेरियल इस्तेमाल करता है उस पर लगने वाली जीएसटी को 12% किया जाएगा.

साथ ही नड्डा ने कहा कि छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल मिलेगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी.

भाजपा का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की प्रवृत्ति रोकी जाए.

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा.


यह भी पढ़ें: पूरे पंजाब के लिए मिसाल बना जालंधर का यह गांव, यहां बिल्कुल भी नहीं जलाई जाती है पराली


share & View comments