scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीति'बुरी नजर डालने वालो को मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत', नड्डा बोले- 2014 से पहले देश भ्रष्ट देशों में से एक था

‘बुरी नजर डालने वालो को मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत’, नड्डा बोले- 2014 से पहले देश भ्रष्ट देशों में से एक था

नड्डा ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ साल के दौरान कड़े निर्णय लिये गए, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि देश पर बुरी नजर डालने वाले को भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

नड्डा ने यहां पार्टी की एक रैली में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे डोकलाम गतिरोध हो या सर्जिकल स्ट्राइक, भारत ने दिखाया है कि कोई भी हम पर बुरी नजर नहीं डाल सकता.’’

नड्डा ने यह भी कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ साल के दौरान कड़े निर्णय लिये गए, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता नड्डा ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पहले, भारत भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता और घोटालों के लिए जाना जाता था. अब, हम एक निर्णायक, मजबूत और आगे बढ़ने वाली सरकार के लिए जाने जाते हैं.’’

नड्डा ने कहा कि वर्तमान शासन के तहत देश की छवि में, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय मंच पर, भारी बदलाव आया है. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह ‘सेवा हो, सुशासन हो, गरीब-कल्याण’ हो, केंद्र सरकार ने सभी मोर्चों पर काम किया है.’’

नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेसी भाई तमाम तरीके की बातें कर रहे हैं… वो महंगाई की बात करते हैं, लेकिन जो लोग महंगाई की बात करते हैं उनको ध्यान में रखना चाहिए कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था और जीडीपी ग्रोथ भारत की है”.

उन्होंने आगे कहा, आप मोदी सरकार के 9 साल के पहले और बाद के भारत की दो तस्वीरें देख सकते हैं. 2014 से पहले भारत भ्रष्ट देशों में से एक था, पॉलिसी पैरालिसिस था… हालांकि, 2014 के बाद, एक मजबूत सरकार बनी जो साहसिक निर्णय ले सकती थी.”


यह भी पढ़ें: आधे से ज़्यादा भारतीय समलैंगिक विवाह का करते हैं समर्थन : Pew सर्वे


 

share & View comments