scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक: भाजपा की मुख्यमंत्री से फ्लोर टेस्ट की मांग, विधायकों ने कांग्रेसी नेताओं से बताया खतरा

कर्नाटक: भाजपा की मुख्यमंत्री से फ्लोर टेस्ट की मांग, विधायकों ने कांग्रेसी नेताओं से बताया खतरा

कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन वाली सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जहां बहुमत सिद्ध करने की बात कही है. वहीं, भाजपा उनसे बहुमत सिद्ध किए जाने की मांग लगातार कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से चला आ रहा तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन वाली सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जहां बहुमत सिद्ध करने की बात कही है वहीं, भाजपा उनसे बहुमत सिद्ध किए जाने की मांग लगातार कर रही है.

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कर्नाटक के हालात पर एक बार फिर फ्लोर टेस्ट किए जाने की मांग को दोहराया. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का व्यवहार अनुचित और अव्यवहारिक है. तब जब विधायकों ने अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया है. तब इन्क्वायरी का क्या मतलब है.

शीर्ष नेताओं ने बताया खतरा

मुंबई के एक होटल में ठहरे कर्नाटक के 14 बागी विधायकों ने सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से ‘खतरा होने’ की दोबारा शिकायत की है. बीते पांच दिनों में उनकी ओर से ऐसी शिकायत दूसरी बार आई है. पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक को लिखे पत्र में 14 विधायकों ने यह भी कहा है कि उनका मल्लिकार्जुन खड़गे या गुलाम नबी आजाद या महाराष्ट्र और कर्नाटक कांग्रेस के किसी अन्य कांग्रेसी नेता से मिलने का कोई इरादा नहीं था.

उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि वे कांग्रेसी नेताओं को रेनेसां होटल में उन तक पहुंचने से रोकें जहां वे ठहरे हैं, क्योंकि कांग्रेसी नेताओं से उन्हें खतरे की आशंका है.

विधायकों ने अपनी शिकायत की एक कॉपी जोन 10 के पुलिस उपायुक्त और होटल की सिक्योरिटी और मैनेजमेंट को भी भेजी है.


यह भी पढ़ें : कर्नाटक संकट: इधर बागी विधायकों को मनाने में जुटी है कांग्रेस, उधर वो जा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट


हालांकि, विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र पर पुलिस स्टेशन द्वारा कोई तारीख या मोहर नहीं लगाई गई है.

ज्ञात हो कि 9 जुलाई को करीब एक दर्जन बागी सांसदों ने मुंबई पुलिस को एक ऐसा ही पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और अन्य कांग्रेसी मंत्रियों से मिलने से मना कर दिया था, जो पिछले बुधवार से राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट को हल करने के लिए कांग्रेसी नेता बागी विधायकों से मिलने पहुंचे थे.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments