scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा ने बंगाल चुनाव में बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा, ई श्रीधरन केरल के पलक्कड़ से लड़ेंगे

भाजपा ने बंगाल चुनाव में बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा, ई श्रीधरन केरल के पलक्कड़ से लड़ेंगे

अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर तमिलनाडु में थाउजैंड लाइट्स विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदार होंगी. भाजपा ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से मैदान में उतारा है.

Text Size:

नई दिल्ली : भाजपा ने बंगाल, असम तमिलनाडु, केरल सहित विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने बंगाल चुनाव में अपने सांसद बाबुल सुप्रियो को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है वहीं केरल में ई श्रीधरन पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह चार राज्यों के विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण ने सिंह ने बताया कि अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर तमिलनाडु में थाउजैंड लाइट्स विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदार होंगी.

भाजपा ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से मैदान में उतारा है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि हमे भरोसा है कि सरकार पूरे बहुमत से यहां सरकार बनाएगी.

सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में एनडीए के पार्टनर के तौर पर लड़ रही है. पूरे राज्य में हम 20 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. राज्य के अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे. सीनियर नेता एच राजा करईकुडी से चुनाव लड़ेंगे.

केरला की लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के महासचिव ने बताया कि ई श्रीधरन केरला के पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मानम राजासेखरन नेमॉम सीट से चुनाव लड़ेंगे.

अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा केरल में 140 विधानसभा सीटों में से 115 पर चुनाव लड़ेगी. बाकि 25 सीट पर चार अन्य पार्टियों के लिए होंगी. राज्य बीजेपी प्रमुख के सुरेंद्रन दो चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे- कासरगोड के मंजेश्वर से और पत्थनमथीट्टा के कोनी से.

भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस को कांजिरापल्ली सीट से टिकट दिया.

अरुण सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की 31 में से 27 सीटों और चौथे चरण की 44 सीटों में से 36 सीटों पर आज हम प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. अर्थशास्त्री अशोक लहरी अलीपुरद्वार से भाजपा के प्रत्याशी होंगे.

सिंह ने बताया कि बाबुल सुप्रियो टालीगंज और चंडीतला से अभिनेता यशदास गुप्ता चुनाव लड़ेंगे.

असम में भाजपा 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर हमारे सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा ने अपनी वर्तमान सांसद एवं अभिनेत्री से नेता बनीं लॉकेट चटर्जी को बंगाल के चुचुड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता बंगाल की तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान सांसद नीतीश प्रामाणिक को बंगाल की दिनहाटा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

 

share & View comments