scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव'जहरीले सांप' विवाद के बीच, खड़गे के बेटे ने PM मोदी को कहा- ऐसा 'नालायक बेटा' होगा तो देश कैसे चलेगा

‘जहरीले सांप’ विवाद के बीच, खड़गे के बेटे ने PM मोदी को कहा- ऐसा ‘नालायक बेटा’ होगा तो देश कैसे चलेगा

बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने प्रियांक खड़गे के 'नालायक' वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को पता होना चाहिए कि पीएम मोदी भाजपा के नहीं बल्कि पूरे भारत के पीएम हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक “जहरीले सांप” से किए जाने विवाद के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियांक खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री को “नालायक बेटा” बताते हुए अपने पिता से आगे निकल गए.

जब पीएम मोदी कलबुर्गी आए थे तो उन्होंने कहा था, आप सब डरिये मत, बंजारा कम्युनिटी का एक बेटा दिल्ली में बैठा है.

जिसपर पलटवार करते हुए प्रियांक खड़गे ने कहा, “ऐसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा?”

इससे पहले प्रियांक के पिता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था. और उन्होंने ये टिप्पणी पीएम मोदी पर नहीं बल्कि उनकी विचारधारा पर की थी.

खड़गे ने एक चुनावी रैली में कहा था, “पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं. यदि आप इनके पास जाते है तो आपकी मृत्यु होना निश्चित है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने प्रियांक खड़गे के ‘नालायक’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने एक भाषण में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एक जहरीले सांप हैं. अब उनका बेटा एक कदम आगे बढ़कर उन्हें ‘नालायक बेटा’ कह रहा है. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को हिटलर कहा. कांग्रेस को पता होना चाहिए कि वह भाजपा के नहीं बल्कि पूरे भारत के पीएम हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक के लोग उन्हें प्यार करते हैं. उन्होंने पिछले दो दिनों में उनके (रोड शो के दौरान) प्रति अपना सम्मान दिखाया है.

अपनी तुलना एक जहरीले सांप से करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि कर्नाटक की जनता इस पुरानी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में ‘करारा जवाब’ देगी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, तो कांग्रेस वाले इस बात को पचा नहीं पा रहे है. वे अब मुझे धमकी दे रहे हैं और कहते हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’.”

ऐसा लगता है कि कर्नाटक में कांग्रेस का एकमात्र चर्चित बिंदु सांप और जहर है. वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और उस पर वोट मांग रहे हैं. मेरे लिए देश की जनता भगवान शिव के समान है. मैं उन लोगों के गले का सांप बनना पसंद करता हूं, जिन्हें मैं भगवान के रूप में देखता हूं. कर्नाटक की जनता 10 मई को कांग्रेस को करारा जवाब देगी.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस के परसेप्शन मैनेजमेंट बनाम बीजेपी के माइक्रो-मैनेजमेंट की लड़ाई है


share & View comments