scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमराजनीतिकपिल सिब्बल का BJP पर निशाना, कहा- अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब और गरीब हो रहे हैं

कपिल सिब्बल का BJP पर निशाना, कहा- अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब और गरीब हो रहे हैं

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा को विकास, विश्वास और नए विचार का पर्याय बताते हुए कहा था कि सामाजिक न्याय उनकी पार्टी की विचारधारा का आधार है.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सामाजिक न्याय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिबद्धता वाली टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार के शासन में ‘‘अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.’’

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा को विकास, विश्वास और नए विचार का पर्याय बताते हुए कहा था कि सामाजिक न्याय उनकी पार्टी की विचारधारा का आधार है.

सिब्बल ने बीजेपी सरकार से जुड़े कुछ तथ्यों को सामने रखते हुए ट्वीट किया, “बीजेपी सामाजिक न्याय के लिए जीती है और इसका पालन करती है.लेकिन 2012-2021 से देश की 40% संपत्ति केवल 1% आबादी के पास गई. 2022 में अडाणी की संपत्ति में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई.”

सिब्बल ने ट्वीट में आगे कहा कि जीएसटी का 64% निम्न वर्ग के 50% से आया जबकि 4% उच्च वर्ग के 10% लोगो से आया. अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सिब्बल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान भाजपा सामाजिक न्याय में विश्वास करती है और अक्षरश: इसका पालन करती है के एक दिन बाद आई है.

गुरुवार को पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी सामाजिक न्याय को जीती है, अक्षरशः इसका पालन करती है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का प्रतिबिंब है. मुफ्त इलाज की सुविधा बिना भेदभाव के 5 लाख से 50 करोड़ गरीब लोगों को मिलना सामाजिक न्याय का प्रदर्शन है.”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कथित वंशवादी राजनीति को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति का निर्माण कर रही है और क्षेत्रवाद, भाजपा की राजनीतिक संस्कृति हर देशवासी को साथ लेकर चलने की है.

पीएम ने कहा, “विपक्ष हमारे काम से इतना हताश है कि खुले आम मेरी कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं. वे हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि गरीब, वंचित, दलित और आदिवासी हमारे सुरक्षा कवच हैं.”


यह भी पढ़ें: AIMIM, SDPI, KRPP, AAP- कैसे ये छोटी पार्टियां कर्नाटक में BJP और कांग्रेस के वोटो को नुकसान पहुंचा सकती हैं


share & View comments