scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमराजनीतिBJP और कांग्रेस की मानसिकता है कि इनके अलावा कोई और पार्टी न हो: ओवैसी

BJP और कांग्रेस की मानसिकता है कि इनके अलावा कोई और पार्टी न हो: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी भी नहीं चाहती कि कोई क्षेत्रीय पार्टी हो. उन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी चाहिए और कांग्रेस भी नहीं चाहती.'

Text Size:

नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही पार्टी किसी और पार्टी को सहन नहीं करती.

ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी भी नहीं चाहती कि कोई क्षेत्रीय पार्टी हो. उन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी चाहिए और कांग्रेस भी नहीं चाहती.’

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस नंबर 1 पार्टी थी और आज तीसरे नंबर पर हो गई है. वहीं दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी और आज आपका नामों निशान नहीं है. केरल में आप फिर से हार गए.’

उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की मानसिकता है कि इनके अलावा कोई और पार्टी न हो.

गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पार्टी से इस्तीफा देने पर ओवैसी ने कहा, ‘गुजरात के वर्किंग प्रेसिडेंट हार्दिक पटेल को गैर-आधिकारिक अध्यक्ष पर भरोसा नहीं था और इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि बुधवार को ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनका तिरस्कार किया है.

हार्दिक पटेल ने इस्तीफे में कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का नेतृत्व जनता के समक्ष एक बेसिक रोडमैप तक प्रस्तुत नहीं कर पाया.

गौरतलब है कि इसी साल के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है.


यह भी पढ़ें: हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- पार्टी ने मेरा सिर्फ तिरस्कार किया


 

share & View comments