scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमराजनीति'अंत बुरा तो सब बुरा'- उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा JDU, नई पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' बनाई

‘अंत बुरा तो सब बुरा’- उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा JDU, नई पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ बनाई

कुशवाहा ने कहा, 'हमने एक नई पार्टी - राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का फैसला किया है. यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जेडी(यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता नीतीश कुमार के साथ कई दिनों तक चली अनबन के बाद अलग हो गए और सोमवार को एक नई पार्टी – राष्ट्रीय लोक जनता दल की शुरुआत की.

कुशवाहा ने कहा, ‘हमने एक नई पार्टी – राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का फैसला किया है. यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘आज से एक नई राजनीतिक पारी शुरू हो रही है. निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठक हुई और यह निर्णय लिया गया. नीतीश कुमार ने शुरुआत में अच्छा काम किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है, और अंत बुरा तो सब बुरा होता है.’

बता दें कि कुशवाहा ने 19 और 20 फरवरी को शहर में जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भावी राजनीतिक रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे थे.

‘सीएम अपनी मर्जी से काम नहीं करते’

उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग के बाद कुमार ने नेता को पार्टी छोड़ देने और जहां मर्जी वहां जाने को कह दिया था, जिसके बाद कुशवाहा ने नई पार्टी का गठन किया है.

कुशवाहा ने कहा कि ‘सीएम अपनी मर्जी से काम नहीं करते हैं, वे अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं. वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं, क्योंकि उन्होंने कभी उत्तराधिकारी बनाने का प्रयास नहीं किया. अगर नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी चुना होता, तो उन्हें मदद के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ता.’

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश अब गलत रास्ते पर चल रहे हैं, वो किसी भी चीज़ के लिए पार्टी में सलाह मशविरा नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ें: ED का छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां छापे, बघेल बोले- अडाणी मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास


share & View comments