scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमराजनीतिबिहार CM नीतीश कुमार ने रसोइयों और गार्ड्स का मानदेय दोगुना किया

बिहार CM नीतीश कुमार ने रसोइयों और गार्ड्स का मानदेय दोगुना किया

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री कई घोषणाएं कर चुके हैं— जिनमें 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और पत्रकारों की मासिक पेंशन 15,000 रुपये करना शामिल है.

Text Size:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार सुबह मध्यान्ह भोजन योजना के तहत काम करने वाले रसोइयों का मानदेय 1,650 रुपये बढ़ाने की घोषणा की.

अब रसोइयों का मानदेय 3,330 रुपये कर दिया गया है. वहीं, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाले चौकीदारों का वेतन 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “शिक्षा विभाग के तहत मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1,650 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह, माध्यमिक/उच्चतर शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत चौकीदारों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.”

शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षकों का मानदेय भी 8,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है. उनका वार्षिक वेतनवृद्धि भत्ता भी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि रसोइयों, चौकीदारों, शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए लिया गया है. उन्होंने बताया कि 2005 में शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये हो गया है.

इससे पहले सरकार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया था. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति प्रसव कर दिया गया था.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री कई घोषणाएं कर चुके हैं— जिनमें 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और पत्रकारों की मासिक पेंशन 15,000 रुपये करना शामिल है.

इस बीच, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया चल रही है. अब तक करीब 35 लाख मतदाता या तो अनुपलब्ध पाए गए हैं या स्थायी रूप से अपने पते से पलायन कर चुके हैं.

बिहार चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है.

यह खबर ANI एजेंसी से ली गई है.


यह भी पढ़ें: आर्यभट से आयुर्वेद तक: NEP कैसे भारत के पुराने नॉलेज सिस्टम्स के ज़रिए कर रहा है एकेडमिक रिवाइवल


share & View comments