scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावकोविड प्रोटोकॉल के कारण गिनती में हो रही देरी, देर रात तक आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे: चुनाव आयोग

कोविड प्रोटोकॉल के कारण गिनती में हो रही देरी, देर रात तक आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे: चुनाव आयोग

आयोग ने कहा कि राज्य के 55 केंद्रों पर वोटों की गिनती चल रही है. कई सीटों पर 19 से लेकर 50 से ज्यादा राउंड तक की भी गिनती हो सकती है इसलिए नतीजे आने में देरी हो सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अभी तक बिहार में 1 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है. आयोग का कहना है कि मतगणना शांति से चल रही है और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इसमें थोड़ी देरी हो रही है.

आयोग ने कहा कि राज्य के 55 केंद्रों पर वोटों की गिनती चल रही है. कई सीटों पर 19 से लेकर 50 से ज्यादा राउंड तक की भी गिनती हो सकती है इसलिए नतीजे आने में देरी होगी.

आयोग ने कहा कि कानून के तहत आज सुबह आठ बजे तक जो भी पोस्टल बैलेट्स आएं उसकी गिनती की गई. इससे जुड़े आंकड़े रिटर्निंग आफिसर से ही मिल सकते हैं.

बता दें कि दोपहर 1 बजे तक के रूझानों के अनुसार एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. लेकिन अभी तक मात्र 25 प्रतिशत वोटों की गिनती ही हुई है इसलिए नतीजों के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

Image

‘मतगणना धीमी नहीं हो रही’

चुनाव आयोग ने कहा कि गिनती का काम अच्छी तरह से चल रहा है और पूरी प्रक्रिया के तहत देर रात तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

आयोग ने कहा कि 25 प्रतिशत वोटों की गिनती अभी तक हुई है. इस बार 63 प्रतिशत पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई गई थी.

ये पूछे जाने पर कि क्या गिनती की रफ्तार धीमी है, आयोग ने कहा कि मतगणना धीमी नहीं चल रही है. इस बार ज्यादा ईवीएम की काउटिंग होनी है इसलिए देरी हो रही है. 2015 के मुताबिक मतदान केंद्र इस बार बढ़े हैं.

आयोग ने कहा कि कोरोना को देखते हुए काउटिंग केंद्र को भी बढ़ाया गया है.

‘टैंपर प्रूफ है ईवीएम’

एक बार फिर से बिहार चुनाव के मद्देनज़र ईवीएम पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर ईवीएम हैक होने की आशंक जताई है.

ईवीएम हैक पर आयोग ने स्प्ष्ट तौर पर कहा कि ईवीएम टैंपर प्रूफ है और सुप्रीम कोर्ट भी इस बारे में कह चुका है.

आयोग ने कहा कि इस बार बिहार में 57.09 प्रतिशत मतदान हुए थे और राज्य में 7.3 करोड़ मतदाता हैं. कितने लोगों ने वोट दिया इसका आंकड़ा आयोग ने नहीं बताया. हालांकि कुछ और जानकारियों के साथ आयोग फिर से प्रेस के सामने शाम तक आ सकता है.


यह भी पढ़ें: Bihar Election Results LIVE : NDA 127 पर तो महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा


 

share & View comments