scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिUP विधानसभा चुनाव से पहले BJP और BSP को बड़ा झटका, विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता SP में शामिल

UP विधानसभा चुनाव से पहले BJP और BSP को बड़ा झटका, विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता SP में शामिल

अखिलेश ने इन सभी का सपा में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में सपा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक दिग्विजय नारायण और बसपा के विधायक विनय शंकर तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार को सपा में शामिल हो गए.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में गोरखपुर की चिल्लू पार सीट से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी और संत कबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सपा का दामन थाम लिया.

इसके अलावा विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे और पूर्व सांसद भीम शंकर तिवारी उर्फ कौशल तिवारी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की.

अखिलेश ने इन सभी का सपा में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में सपा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सपा में शामिल हुए बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने इस मौके पर आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार लोकतंत्र के लिए नहीं बल्कि राजतंत्र के लिए गठित हुई है और उसके शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. भाजपा सरकार ने नफरत के बीज बोए हैं और लोगों को बांटा है.


यह भी पढ़े: पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं, पाकिस्तान से बात करनी ही होगी कोई और रास्ता नहीं-फारूक अब्दुल्ला


share & View comments