scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिभूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, समारोह में पीएम समेत कई राज्यों के CM हुए शामिल

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, समारोह में पीएम समेत कई राज्यों के CM हुए शामिल

इस कार्यक्रम में नई मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलाई गई. बीजेपी नेता हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, नरेश पटेल, बच्चूभाई खाबाद और परषोत्तम सोलंकी को गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल आचार्य देवव्रत पटेल ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. वहीं, समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लगभग 20 बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने हिस्सा लिया. इनमें शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, हिमंत बिस्वा सरमा, पीएस धामी और माणिक साहा का नाम शामिल है. समारोह में तालुका और शहर स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं.

इस कार्यक्रम में नई मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलाई गई. बीजेपी नेता हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, नरेश पटेल, बच्चूभाई खाबाद और परषोत्तम सोलंकी को गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

इससे पहले शुक्रवार को पटेल ने राज्य विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद नई सरकार का गठन करने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है. यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार सातवीं जीत है. कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को पांच सीट पर जीत मिली है.

पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है. पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान पटेल को मिली थी.

गौरतलब है कि इससे पहले भूपेंद्र पटेल को सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था. उस समय बीजेपी नेतृत्व ने विजय रूपानी वाली राज्य सरकार को नए चेहरों के साथ बदला था और पटेल को पद की जिम्मेदारी सौंपी थी.

हालांकि, पटेल को अपने बतौर सीएम के पहले कार्यकाल में बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई और अक्टूबर में 135 लोगों की जान लेने वाले मोरबी पुल के ढहने पर आलोचना का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: भूपेंद्र पटेल दूसरी बार लेंगे गुजरात के CM पद की शपथ, समारोह में PM मोदी, अमित शाह होंगे शामिल


कौन हैं भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्रभाई पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद में एक गुजराती परिवार में हुआ था. उन्होंने अप्रैल 1982 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन किया था.

60 वर्षीय, पटेल एक पाटीदार नेता हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1995 में की थी. तब उन्हें मेमनगर नगरपालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2010 में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) से पार्षद के रूप में अपना पहला बड़ा चुनाव लड़ा था और स्थायी समिति के अध्यक्ष बने थे.

2017 में, अपने पहले विधानसभा चुनाव में, पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराया था.

आनंदीबेन पटेल, केशुभाई पटेल, बाबूभाई पटेल और चिमनभाई पटेल के बाद भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बनने वाले पांचवें पाटीदार नेता हैं.

उधर जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की निगरानी आईएएस अधिकारियों की एक कमेटी कर रही है. इसके लिए हेलीपैड मैदान में 20 हजार लोगों की क्षमता वाला अस्थायी भवन भी बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: मेघालय का दौरा और चुनावी रणनीति पर चर्चा- क्या ममता ‘AAP’ से ‘राष्ट्रीय’ सबक सीख रही हैं


share & View comments