scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिभगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ

भगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ

भगवंत मान ने जिस मंच पर शपथ ली उस पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर लगी है और शपथ ग्रहण समारोह में काफी लोग पीली पगड़ी पहने नज़र आए.

Text Size:

नई दिल्ली: स्टैंड-अप कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की बुधवार को शपथ ली. राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद थे. शपथ में पंजाब की दूसरी पार्टियों के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया और न ही किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री को बुलाया गया.

भगवंत मान ने जिस मंच पर शपथ ली उस पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर लगी है और शपथ ग्रहण समारोह में काफी लोग पीली पगड़ी पहने नज़र आए और इस दौरान ‘रंग दे बसंती चोला…’ गीत लगातार बज रहा था.

भगवंत मान ने पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली चुन्नी पहनकर आने की अपील की थी.

गौरतलब है कि भगत सिंह की पीली पगड़ी की तर्ज पर ये अपील की गई और खुद भगवंत मान भी अक्सर पीली पगड़ी पहनते हैं.

बता दें कि मान ने 2012 में पंजाब की लहरगागा से विधानसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, उसके बाद 2017 में वो जलालाबाद में प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ भी चुनाव लड़े लेकिन वो दोनों चुनाव हार गए थे. भगवंत मान संगरूर से दो बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीते 92 विधायकों में 12 डॉक्टर हैं, 7 वकील हैं. इन विधायकों में आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं और 82 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव लड़े थे.


यह भी पढ़ें: AAP सरकार के अधिकारों को कम कर मेयर को ज़्यादा शक्तियां: दिल्ली के 3 निगमों को मिलाना क्यों चाहती है BJP


पार्टी आम है लेकिन विचार खास है: गुरदास मान

पंजाबी गायक गुरदास मान ने भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता है कि सभी आम आदमी हैं. उन्होंने कहा, ‘पार्टी आम है लेकिन विचार खास है. पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो.’

गुरदास मान ने कहा, ‘मुझे भगवंत मान पर पूरा विश्वास है. उस आदमी के अंदर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जज़्बा है. आज रंग बसंती खिला है.

उन्होंने कहा, ‘जिस पंजाब को मान ने हंसाया अब उस पंजाब को खुशहाल करेंगे, युवाओं को रोज़गार देंगे, नशा मुक्त करेंगे.’


यह भी पढ़ें: AAP विधायकों को भगवंत मान का संदेश- कोई ग़ुस्सा नहीं, सरकार के प्रभार संभालने से पहले कोई आदेश जारी न करें


अखिलेश यादव और स्टालिन ने भगवंत मान को दी बधाई

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भगवंत मान को शपथ समारोह के लिए बुधवार को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘आशा है उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक्की, भाईचारे और नये नज़रिये की फसल ख़ूब लहलहाएगी.’

डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी भगवंत मान को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु और पंजाब भारतीय संघ में राज्य के भाषाई अधिकारों और अधिकारों के बारे में मुखर होने का एक लंबा इतिहास साझा करते हैं. पंजाब में नई सरकार के सफल कार्यकाल की कामना.’


यह भी पढ़ें: भगत सिंह के पिंड का भगवंत मान के लिए संदेश: उनके सिद्धांतों पर चलिए वरना कूड़ेदान में पहुंच जाएंगे


आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिला है पूर्ण बहुमत

पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से उसे 92 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 18, भाजपा को 2 और अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं.

संगरूर से सासंद भगवंत मान ने कुछ दिन पहले दिल्ली आकर सांसद पद से इस्तीफा दिया था. पंजाब की धुरी सीट से वे विधायक चुने गए हैं.

इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं वहीं नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.


यह भी पढ़ें: ‘मास्टरजी का बेटा’, स्टैंड-अप स्टार से लेकर ‘पेगवंत’ तक: कॉलेज ड्रॉपआउट भगवंत मान कैसे बने पंजाब के CM


 

share & View comments