scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिएयरपोर्ट लाउंज से बचें, आम लोगों की तरह लाइन में लगें: PM मोदी ने दी BJP सांसदों को सलाह

एयरपोर्ट लाउंज से बचें, आम लोगों की तरह लाइन में लगें: PM मोदी ने दी BJP सांसदों को सलाह

आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक के BJP सांसदों से कहा गया है कि खेल और सांस्कृतिक आयोजन कराएं, लोगों से मिलें और उनकी अपेक्षाएं जानने के लिए उनका अभिवादन करें, और सरकार के कार्यों को सामने रखें.

Text Size:

नई दिल्ली: आराम करने के लिए सीधे लाउंज में पहुंचने की बजाय एयरपोर्ट पर लाइन में लगें, सामाजिक संपर्क सुधारें, लोगों से ज़्यादा नियमित रूप से मिलें और खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम ज़्यादा आयोजित करें- ये हैं कुछ मशवरे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसदों से मुलाक़ात करने पर उन्हें दिए.

मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और कर्नाटक के दक्षिणी प्रांतों के बीजेपी सांसदों के साथ, सुबह के नाश्ते पर एक बैठक की.

बैठक में मौजूद रहे एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया, ‘मोदी जी ने सांसदों से कहा कि वो आराम करने के लिए लाउंज में पहुंचने की आदत छोड़ दें, और एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े हों. उन्होंने ये भी कहा कि इंतज़ार करते समय, मौक़े का फायदा उठाकर उन्हें लोगों का अभिवादन करके उनसे बातचीत करनी चाहिए, ये समझने के लिए कि वो उनसे और सरकार से क्या अपेक्षाएं रखते हैं.’

प्रधानमंत्री ने, जो संसद सत्र के दौरान नियमित रूप से सांसदों के समूहों से मिलते हैं, सांसदों से ये भी कहा कि वो लोगों के साथ अपने संपर्क बढ़ाएं, और उनके साथ जुड़ने के नए तरीक़े खोजें.

एक सूत्र ने आगे कहा, ‘पीएम ने कहा कि ये बहुत महत्वपूर्ण है, कि लोगों की नब्ज़ को पकड़ा जाए और उसके हिसाब से काम किया जाए. उन्होंने कहा कि हमें ज़्यादा से ज़्यादा खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर ध्यान देना चाहिए, जिन्हें लोगों के लिए निःशुल्क खोला जा सकता है’.

‘मैं आपके लिए हूं’

पीएम ने इस बात पर बल दिया कि लोगों तक पहुंचने और उनसे मिलने से अच्छा कुछ नहीं है. सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने (पीएम) कहा चुनाव जीतने के लिए मैं हूं आपके पास, लेकिन आपको भी अपने हिस्से का काम करना है और अधिक नियमित रूप से लोगों से मिलना है. उन्होंने हमसे कहा कि लोगों के साथ ज़्यादा बैठकें आयोजित करें और समझने की कोशिश करें कि वह सरकार से क्या चाहते हैं, उनकी क्या अपेक्षाएं हैं’.

उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम ने हमसे यह भी कहा कि इस मौक़े का फायदा उठाकर, सरकार द्वारा किए गए कार्यों को उजागर करें. उन्होंने मज़ाक़ में सांसदों से ये भी कहा कि वो त्योरी न चढ़ाएं, बल्कि मुस्कुराएं.’

नाश्ते पर बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा, कि अपने चुनाव क्षेत्रों में राजनीतिक प्रतिभाओं की पहचान करें, और उन्हें तैयार करने पर ध्यान दें.

सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने सांसदों से उन कार्यक्रमों के बारे में पूछा, जो वो अपने चुनाव क्षेत्रों में आयोजित कर रहे हैं, और ये भी पूछा कि क्या उन्हें पार्टी या सरकार से किसी तरह के समर्थन या सहायता की ज़रूरत है’.

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री ने हमसे ये भी कहा कि संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह, राष्ट्रीय महत्व के विषयों को ज़ोर-शोर से उठाएं. उन्होंने कहा कि संसद सदस्य होने के नाते, लोगों तक पहुंचाना ज़रूरी है कि सरकार क्या क़दम उठा रही है, और देश के विकास की ख़ातिर संसद के अंदर किस तरह की चर्चाएं हो रही हैं’.

11 दिसंबर को पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के सांसदों से मुलाक़ात की थी.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः 1 लाख से ज्यादा डिपोजिटर्स का फंसा पैसा उनके खातों में जमा हुआ: पीएम मोदी


 

share & View comments