scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिचुनाव से पहले केजरीवाल का महीनेभर में चौथी बार गुजरात दौरा, कर सकते हैं कुछ महत्‍वपूर्ण घोषणाएं

चुनाव से पहले केजरीवाल का महीनेभर में चौथी बार गुजरात दौरा, कर सकते हैं कुछ महत्‍वपूर्ण घोषणाएं

केजरीवाल ने एक अगस्त को गिर सोमनाथ जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था और राजकोट के एक मंदिर में पूजा भी की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वही दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा काफी तेजी से शुरू होगया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार से गुजरात का एक दिवसीय दौरा करेंगे और कच्छ जिले के भुज में टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे.

एक महीने में चौथी बार दौरा

आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने बताया कि यह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का इस महीने गुजरात का यह चौथा दौरा है. गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

आप की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सरोठिया ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘केजरीवाल भुज में एक संवाददाता सम्मेलन और टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वह राज्य के लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे. वह आगामी चुनावों के संबंध में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे.’

केजरीवाल ने एक अगस्त को गिर सोमनाथ जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था और राजकोट के एक मंदिर में पूजा भी की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने छह और सात अगस्त को जामनगर और छोटा उदयपुर जिले के जनजाति बहुल बोडेली का भी दौरा किया था.

केजरीवाल के वादे 

अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगो से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार गुजरात में बनती है तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक हज़ार रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा.

उन्होंने राज्य में पुलिसकर्मियों का प्रवेश स्तर पर वेतन बढ़ाने का भी वादा किया.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि भत्ता उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जो इसके लिए स्वीकृति देंगी.

गुजरात में अपने चुनावी अभियान के तहत केजरीवाल ने लोगों को यह पांचवी ‘गारंटी’ दी है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

‘आप’ नेता ने सैकड़ों महिलाओं के सामने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘एक हज़ार रुपये (महीने का भत्ता) कोई रेवड़ी नहीं है. यह आपका हक है. जनता का पैसा जनता के पास जाना चाहिए न कि स्विस बैंक में जाना चाहिए.’

इससे पहले केजरीवाल ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी और नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये प्रति माह भत्ता की गारंटी भी दी है.

पिछले महीने सूरत में की गई एक घोषणा में, केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर लोगों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें: PM मोदी ने ‘परिवारवाद’ को देश के लिए चुनौती बताया, पर दूसरे दलों के वंशवादियों को गले लगा रही है BJP


share & View comments