scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमराजनीतिविधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने भाजपा के दो गढ़ छीने, मप्र में कांटे की टक्कर

विधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने भाजपा के दो गढ़ छीने, मप्र में कांटे की टक्कर

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी, मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, मिजोरम में एमएनएफ को बहुमत, तेलंगाना में टीआरएस ने की जबरदस्त वापसी.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझान चौंकाने वाले हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. अगर यह रुझान कायम रहा तो कांग्रेस ने भाजपा के तीनों बड़े गढ़ छीन लिए हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. राजस्थान में भी कांग्रेस ने जरूरी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मध्य प्रदेश में दोनों दलों में कांटे की टक्कर है. कभी भाजपा आगे निकल रही है तो कभी कांग्रेस.

चुनावी रुझानों में कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्पष्ट बहुमत की ओर है. यह परिणाम भाजपा के लिए आम चुनाव 2019 से पहले काफी बड़ा झटका होगा. तेलंगाना में टीआरएस गठबंधन को बहुमत मिल रहा है, वहीं मिजोरम में एमएनएफ गठबंधन को बहुमत मिल रहा है.

राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, ‘ये नतीजे 2019 के संकेत हैं. भाजपा ने वादा किया था लेकिन अच्छे दिन नहीं आए हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. हम तीनों राज्यों में सरकार बनाएंगे.’

अन्य दलों का सपोर्ट के मसले पर गहलोत ने कहा कि अन्य लोग भी हमारे साथ हैं.

सांसद और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा, ‘इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यह लोगों में व्याप्त असंतोष व्यक्त हुआ है.’ उन्होंने कहा, राज्य और केंद्र में वोटिंग पैटर्न अलग अलग होता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘युवाओं, गांवों में सभी जगह लोगों में नाराजगी है. कांग्रेस का चेहरा राहुल गांधी हैं सरकार बनने पर मुख्यमंत्री तय हो जाएगा.’

सुबह 12.30 बजे तक अलग-अलग चैनलों द्वारा दिखाए गए रुझान:

आजतक

मध्य प्रदेश : कांग्रेस 113 भाजपा 103 अन्य 14

छत्तीसगढ : कांग्रेस 65 भाजपा 17 अन्य 08

राजस्थान : कांग्रेस 94 भाजपा 80 अन्य 25

तेलंगाना : टीआरएस 86 कांग्रेस 23 अन्य 10

मिजोरम : कांग्रेस 06 एमएनएफ 29 अन्य 05

जीन्यूज

मध्य प्रदेश : भाजपा 99 कांग्रेस 116 अन्य 15

छत्तीसगढ़ : भाजपा 25 कांग्रेस 57 अन्य 08

राजस्थान : भाजपा 80 कांग्रेस 105 अन्य 14

तेलंगाना : टीआरएस 95 कांग्रेस 17 अन्य 07

मिजोरम : कांग्रेस 09 एमएनएफ 26 अन्य 05

एबीपी न्यूज़

मध्य प्रदेश : भाजपा 105 कांग्रेस 111 अन्य 14

छत्तीसगढ़ : भाजपा 17 कांग्रेस 65 अन्य 00

राजस्थान : भाजपा 80 कांग्रेस 94 अन्य 25

मिजोरम : कांग्रेस 05 एमएनएफ 29 अन्य 06

तेलंगाना : कांग्रेस 23 टीआएस 88 अन्य 08

टाइम्स नाउ

मध्य प्रदेश : कांग्रेस 114 भाजपा 102 अन्य 14

छत्तीसगढ : कांग्रेस 65 भाजपा 17 अन्य 08

राजस्थान : कांग्रेस 94 भाजपा 80 अन्य 25

तेलंगाना : टीआरएस 89 कांग्रेस 22 अन्य 08

मिजोरम : कांग्रेस 05 एमएनएफ 29 अन्य 06

 

share & View comments