नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.13 करोड़ मतदाता करेंगे. इस चरण में लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर और बांदा में वोटिंग की जा रही है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत हासिल की थी. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को चार सीटें मिली थीं जबकि मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 1.14 करोड़ पुरुष और 99 लाख महिला हैं.
शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में 91 महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
उन्होंने बताया कि इस चरण में 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण में 874 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 142 बूथों पर सभी कर्मी महिला होंगी.
बता दें उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट के लिए अब तक तीन चरणों में मतदान हो चुका है. आज हो रहे चौथे चरण का मतदान हो रहा है जबकि शेष तीन चरणों में 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
लाइव अपडेट्स
6:48 PM: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान समाप्त हो गए हैं जिसके बाद नगर निगम कार्यालय में ईवीएम मशीन को सील कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश: चौथे चरण के मतदान समाप्त हुए और नगर निगम कार्यालय में ईवीएम मशीन को सील किया गया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/4pCNFYQalB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
6:29 PM: यूपी में चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग लखीमपुरी खीरी (62.42%) हुई. खीरी के बाद पीलीभीत (61.43%) और सीतापुर (58.43%) में लोगों ने सबसे ज्यादा मतदान किया.
Fourth phase #UttarPradeshElections voter turn out till 5 pm- 57.45% with Kheri (Lakhimpur Kheri) recording highest turnout at 62.42%, followed by Pilbhit 61.33% and Raebareili 58.40% pic.twitter.com/QFH84TLPtC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
5:53 PM: शाम 5 बजे तक यूपी के चौथे चरण में 57.45 प्रतिशत मतदान.
#UttarPradeshElections voter turnout till 5 pm- 57.45%
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
4:35 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय प्रसाद और उनकी पत्नी पूजा प्रसाद ने आज चौथे चरण के लिए मतदान किया.
Sanjay Prasad, Principal Secretary to Chief Minister of Uttar Pradesh & his wife Pooja Prasad cast their vote today for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/pMYx7FoJ9Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
4:25PM: यूपी के कुशीनगर में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारे पीएम भारत के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के मिशन पर हैं… 71 साल पहले, हमारी सरकार ने संसद में वादा किया था कि जब भी हम सत्ता में आएंगे तो धारा 370 को हटा देंगे। मैं यहां के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या हम अपनी बात पर कायम हैं या नहीं?’
Our PM is on the mission to open medical colleges in every district in India… 71 years ago, our govt promised in Parliament to remove Article 370 whenever we come to power. I want to ask people here, did we stand on our words or not?: Defence Min Rajnath Singh in Kushinagar, UP pic.twitter.com/pKSnogSxoD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
3:55 PM: यूपी के चौथे चरण में दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान हुआ
#UttarPradeshElections | 49.89% voters turnout recorded till 3 pm. pic.twitter.com/qauVKnxs4v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
3:35 PM: प्रयागराज में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘आपकी (जनता की) उंगली में बहुत ताकत है, इसे समझिए… किसी और मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं था, लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष भारत के पास था. अगर मुस्लिम बहनों को भारत में आजादी मिली है, तो यह पीएम मोदी और आपके वोट के कारण है.’
Your (public's) finger has a lot of power, understand it…no other Muslim countries had Triple Talaq, but our secular India had it. If Muslim sisters have attained freedom in India, it's because of PM Modi & your vote: BJP president JP Nadda, in Prayagraj#UttarPradeshElections pic.twitter.com/ypXw4XtlTj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
3:25 PM: समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि जिला बांदा की नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 290 पर करीब 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है लेकिन अभी तक मशीन को बदला नहीं गया है.
जिला बांदा की नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 290 पर करीब 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है लेकिन अभी तक मशीन को बदला नहीं गया है।
कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।@ECISVEEP @ceoup
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
3:00 PM : उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, सपा और बसपा जब भी सत्ता में आई, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आई है. सपा के समय प्रदेश में 700 दंगे हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्ज़नों आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें दर्ज़नों लोगों की मृत्यु हुई थी.
2:50 PM : सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ़ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मज़बूत सरकार दमदार होती है.
2:40 PM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है.
2:22 PM : बाराबंकी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हम ‘परिवार वाले’ नहीं हैं लेकिन हम सभी परिवारों के दर्द की पहचान करते हैं क्योंकि पूरा भारत हमारा परिवार है, पूरा उत्तर प्रदेश मेरा परिवार है. आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं.
2:15 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन योगी जी के आने के पहले यूपी में 11 हज़ार महिला पुलिसकर्मी ही थीं. लेकिन बीते 5 साल में ही बीजेपी सरकार ने लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां बेटियों की पुलिस में की हैं.
1:50 PM: यूपी के चौथे चरण में दोपहर एक बजे तक 37.45 फीसदी मतदान हुआ
#UttarPradeshElections | 37.45% voters turnout recorded till 1 pm. pic.twitter.com/gqHl0Sv2GM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
1:40 PM: पीएम मोदी ने कहा, ‘वंशवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहें और उनके चारों ओर घूमते रहें. हम गरीबों की परवाह करते हैं और हम उनके जीवन की समस्याओं को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ खड़ा है और हर चरण में भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है.’
1:30 PM: बाराबंकी में चुनाव रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ये चुनाव न केवल यूपी के विकास के लिए बल्कि देश के लिए भी जरूरी हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी देश का कुल 7% हो सकता है. लेकिन अगर आप इसकी आबादी को देखें तो इसमें भारत की आबादी का 16% से अधिक हिस्सा शामिल है.
These elections are essential not only for the development of UP but also for the country. UP might be a total of 7% of the country, in terms of area. But if you look at its population then it comprises over 16% of India's population: PM Modi in Barabanki#UttarPradeshElections pic.twitter.com/g727ZPeVAI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
1:15 PM: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के मारी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra offers prayers at Mari Mata Temple in Lucknow. pic.twitter.com/iUVwmEcREd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
12:50 PM: लखनऊ में उत्तर प्रदेश चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले से चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की सूची में दंगाइयों, अपराधियों और माफियाओं को शामिल किया गया था लेकिन अब आतंकवादियों के साथ उनके संबंध भी देखे जा सकते हैं.
From 1st to 4th phase of the elections, Samajwadi Party's list included rioters, criminals and mafia but now their connections with terrorists can also be seen: Union Minister Anurag Thakur on Uttar Pradesh polls in Lucknow#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/7yp5E2Yu2C
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
12:35PM : लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा, ‘चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन जीरो कार्बन एमिशन कॉन्सेप्ट वाला ग्रीन बूथ बनाया गया है. इसका उद्देश्य मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है.’
#UttarPradeshElections | As per the EC's order, a green booth with a zero-carbon emission concept has been made under district election officer. Its aim is to aware the voters of environmental preservation & increase voting percentage: Ajay Dwivedi, Lucknow Municipal Commissioner pic.twitter.com/gAIA1s3Hz3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
12:20 PM: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी एसीएस डिंपल वर्मा ने #UttarPradeshElections2022 के चौथे चरण के लिए वोट डाला
ADG Law & Order Prashant Kumar and his wife ACS Dimple Verma cast their votes for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/QoigexXEkn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
12:10 PM: लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में अजय मिश्रा टेनी वोट डालकर मतदान केंद्र से निकले बाहर
#WATCH | MoS Home Ajay Mishra Teni leaves from a polling booth in Banbirpur of Lakhimpur Kheri, after casting his vote for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/kgRpdoC9GP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
12:00 PM: प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाजपा नेता व भाजपा सरकार उप्र में दलितों को सुरक्षा देने में नाकामयाब हैं, जबकि सिर्फ़ चुनाव के समय उनके प्रति हमदर्दी का दिखावा करते हैं. क्या यही है आपकी कानून व्यवस्था, जिसमें दलितों को उनके घरों से उठाकर बेरहमी से पीटा जाता है, उन पर अत्याचार होता है?’
भाजपा नेता व भाजपा सरकार उप्र में दलितों को सुरक्षा देने में नाकामयाब हैं, जबकि सिर्फ़ चुनाव के समय उनके प्रति हमदर्दी का दिखावा करते हैं।
क्या यही है आपकी कानून व्यवस्था, जिसमें दलितों को उनके घरों से उठाकर बेरहमी से पीटा जाता है, उन पर अत्याचार होता है?#मुज़फ़्फ़रनगर pic.twitter.com/bUvnwljloI
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 23, 2022
11:50AM : प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कितनी शर्मनाक बात है कि लखीमपुर किसान नरसंहार के पीड़ित परिवारों को खुद माननीय उच्चतम न्यायालय में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है. जिम्मेदारी सरकार की थी, लेकिन भाजपा ने सारी ताकत मंत्री के बेटे को बचाने में लगाई. किसान भाजपा सरकार के इस अन्याय को भूलेंगे नहीं.’
कितनी शर्मनाक बात है कि लखीमपुर किसान नरसंहार के पीड़ित परिवारों को खुद माननीय उच्चतम न्यायालय में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है।
जिम्मेदारी सरकार की थी, लेकिन भाजपा ने सारी ताकत मंत्री के बेटे को बचाने में लगाई।
किसान भाजपा सरकार के इस अन्याय को भूलेंगे नहीं। pic.twitter.com/IIPP7rHAeu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 23, 2022
11:20 AM: समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर आरोप लगाए हैं कि मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लें.’
फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लें @ECISVEEP @ceoup @dmfatehpur
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
11:00 AM: गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, ‘भाजपा के प्रति लोगों का बहुत उत्साह दिख रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता विकास, सुरक्षा और समृद्धि को अपना लक्ष्य मानकर कमल के निशान की तरफ तीव्र गति से अग्रसर हो रही है.’
भाजपा के प्रति लोगों का बहुत उत्साह दिख रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता विकास, सुरक्षा और समृद्धि को अपना लक्ष्य मानकर कमल के निशान की तरफ तीव्र गति से अग्रसर हो रही है: गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/EdsRrIiY7k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
10:45AM: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर डाला वोट
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि किसे वोट देना है.’
BJP leader Sudhanshu Trivedi casts his vote at Sherwood Academy polling booth in Lucknow
"I appeal to everyone to come out and exercise their franchise. People of UP are well aware and know whom to vote," he says#UttarPradeshElections pic.twitter.com/7cF4Ew96Vf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
10:40AM: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला
चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सभी के घर पहुंच गए हैं.
UP Deputy CM Dinesh Sharma casts his vote at a polling booth in Lucknow
"After the 4th phase, BJP will hit a double century and will march ahead to break its previous records. Development works done by PM Modi and CM Yogi Adityanath has reached everyone's house," he says pic.twitter.com/bUnMjW8qm0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
10:30AM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सपा-बसपा ने 2017 में भी दावा किया था लेकिन हमने सरकार बनाई और इस बार भी वही दोहराएंगे.
‘2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी. हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है.’
We will win over 300 seats. SP-BSP made claims in 2017 also but we formed the govt and will repeat the same this time also: Defence Minister Rajnath Singh after casting his vote in Lucknow#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/kfFJM0M3oD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
10:15 AM: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh cast his vote at a polling booth in Lucknow. #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/sWZSi2yTnz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
10:10 AM: यूपी सरकार के गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, उनकी पत्नी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने परिवार के साथ वोट डाला.
Lucknow: Awanish Awasthi, Additional Chief Secretary, Home Dept, UP Govt, his wife and folk singer Malini Awasthi and their family cast their vote for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/Yc2KGwJBjm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
10:03 AM: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह लखनऊ में हा कि बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने को भी नकारा नहीं जा सकता.
BJP will not only repeat the history but it is also an undeniable possibility that our number of seats will increase: Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh in Lucknow #UttarPradeshElections pic.twitter.com/wpx58mz9vd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
10:00 AM: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गाना गाकर अनोखे अंदाज में लोगों से वोट डालने की अपील की. यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी है.
#WATCH | Lucknow: Folk Singer Malini Awasthi sings and urges people to cast their votes as voting for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 continues. pic.twitter.com/ARNge6UHRG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
9:50 AM: यूपी सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि तीसरे राउंड का वोट प्रतिशत देखा जाए तो यह पिछली बार की तरह ही है. तो, यह एक अच्छा मतदाता प्रतिशत है. यूपी का प्रतिशत अच्छा रहा है. हम सभी मतदाताओं से अपना वोट डालने की अपील करते हैं.
If we see the voter percentage of the third round, it is the same as last time. So, it is a good voter percentage. UP has had good percentage. It is our appeal to all voters to cast their vote: Awanish Awasthi, Addl Chief Secy, Home Dept, UP Govt#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/QC8qlKwIdL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
9:40 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ.
9:30 AM: भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार और बीजेपी विधायक ने कहा, हमें करीब 350 सीटें मिलने जा रही है. हमने विकास कार्य किए हैं. हमने पहचान, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करने के लिए काम किया है. मुझे लगता है कि लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया है. सपा-बसपा और कांग्रेस अनुच्छेद 370 और 35ए की तरह इतिहास बनने जा रहे हैं.
We are going to get around 350 seats. Development work done, work has been done to protect our identity, culture & traditions. I think people have accepted it. SP-BSP-Congress are going to be become history like Article 370 and 35A: Pankaj Singh, BJP MLA & candidate from Noida pic.twitter.com/ttyl1LzpVd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
9:20 AM: यूपी के मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने वोट डाला और कहा, ‘हर वर्ग भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है। हमने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया है। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्साहित हैं. हम बहुमत से सरकार बनाएंगे.’
Every section is blessing BJP. We've established rule of law in the state. People are excited to vote for BJP. We will form govt with an majority: UP minister and BJP's candidate from Lucknow Cantonment seat Brijesh Pathak after casting his vote#UttarPradeshElections pic.twitter.com/AnvDvWXccw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
9:10: AM लखनऊ के सरोजिनी नगर से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने चौथे चरण के मतदान के लिए अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.
SP candidate from Sarojini Nagar in Lucknow, Abhishek Mishra offered prayers at his residence as voting for the fourth phase of #UttarPradeshElections continues. pic.twitter.com/q57KwRsa76
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:50 AM: डीएम अनुराग पटेल की पहल के तहत स्कूली बच्चों ने #UttarPradeshElections के चौथे चरण में वोट डालने का आग्रह करते हुए लोगों के दरवाजे खटखटाए और वोट डालने की अपील की.
#WATCH | School children knock on the doors of people urging them to cast their votes in the fourth phase of #UttarPradeshElections, under an initiative by DM Anurag Patel pic.twitter.com/7jhuPpauUN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:40 AM:हरदोई से भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट
उन्होंने कहा,, ‘मुझे विश्वास है कि बीजेपी हरदोई की सभी 8 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हर चरण में बीजेपी की बढ़त बढ़ रही है और हम 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.’
BJP's candidate from Hardoi Nitin Agarwal casts his vote at a polling booth in Hardoi
"I am confident that BJP will win all 8 seats of Hardoi. In every phase, BJP's lead is increasing and we will form the govt with more than 300 seats," he says #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/Yu0rPitiNi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:35 AM: उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डाला.भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी.मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे.मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है”
BJP MP Sakshi Maharaj cast his vote at Gadan Khera Primary School in Unnao.
"BJP will win all 6 seats in Unnao with majority. On the basis of all campaigning I did, I can say that CM Yogi will form Govt again by breaking his own 2017 record. I think the numbers may go up to 350" pic.twitter.com/UVsp22yIZr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:30 AM: लखनऊ में वोट डालने के बाद यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ‘आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई सुरक्षित महसूस करता है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बनाया है और इसे नंबर 1 भी बनाएंगे और लोग उसी के लिए वोट कर रहे हैं. हम बना रहे हैं सरकार.’
Today UP is crime & terrorism free. Everyone feels safe. People are getting jobs. We've made UP economy no 2 and will also make it No 1 and people are voting for that. We are forming the govt: UP minister Mohsin Raza after casting his vote in Lucknow #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/4nQTN8FQ49
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:25 AM: लखनऊ में वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपना मतदान किया. वोट डालने आए एक व्यक्ति ने कहा, मैं बीएम गुप्ता, एडीजी (सेवानिवृत्त), एमईएस हूं. मैंने देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अपना वोट डाला. अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान में भाग लें, देश को मजबूत करें.
Elderly voters cast votes at Municipal Nursery School, Lucknow.
"I'm BM Gupta, ADG (Retd), MES. I cast my vote to ensure the progress of the country. This is my hope when I cast my vote. Step out of your houses & participate in voting, strengthen the nation," says one of them. pic.twitter.com/FyFEV8yt1E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:20 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2022
8:15 AM: बसपा के एससी मिश्रा ने कहा कि बसपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. पहले 3 चरणों और आज के मतदान को ध्यान में रखते हुए, आप पाएंगे कि बसपा के लिए मतदान हुआ. बसपा 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, मायावती 5वीं बार यूपी की सीएम बनेंगी.
BSP is headed towards absolute majority. Taking into account the first 3 phases & today's voting, you'll find out that voting done for BSP. Just like 2007, BSP will form govt with absolute majority, Mayawati will become UP's CM for 5th time: SC Misra, BSP#UttarPradeshElections pic.twitter.com/k3QxwEKiJs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:10 AM: मायावती ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.’
Muslims are not happy with Samajwadi Party. They will not vote for them. People of UP have rejected SP even before voting as voting for SP means Gunda raj, Mafia raj. Riots happened in SP govt. The face of SP leaders tell that they are not coming in power: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/bXy1JY5zt8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
8:00 AM: रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर डाला वोट. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें. कांग्रेस इश दौड़ में कहीं नहीं है.’
BJP candidate from Raebareli Sadar seat, Aditi Singh casts her vote at a polling booth in Lalpur Chauhan, Raebareli
"I want people to vote and make the voting percentage high. Congress is nowhere in the race," she says #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/5H6wkMv6pV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
7:55 AM: यूपी के चौथे चरण के मतदान के दौरान कई इलाकों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी. लोग लाइनों में लगकर अपना वोट डालने के लिए आए. लखीमपुर खीरी जिले के बनबीरपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग दिखे.
Polling underway for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 today. People queue up to cast their votes at a polling booth in Banbirpur of Lakhimpur Kheri district. pic.twitter.com/BHsWieQy1J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
7:50 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुबह-सुबह लखनऊ के नर्सरी स्कूल में अपना मतदान किया.
BSP chief Mayawati casts her vote at Municipal Nursery School polling booth in Lucknow #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/kev8eHhsHz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022