scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिAssembly Election live: UP में शाम 5 बजे तक 57.45% वोटिंग, लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा मतदान

Assembly Election live: UP में शाम 5 बजे तक 57.45% वोटिंग, लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा मतदान

UP Assembly Election 2022 विधानसभा चुनाव 2022 के fourth phase के लिए मतदान जारी है. इस चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.13 करोड़ मतदाता करेंगे. इस चरण में लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर और बांदा में वोटिंग की जा रही है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत हासिल की थी. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को चार सीटें मिली थीं जबकि मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 1.14 करोड़ पुरुष और 99 लाख महिला हैं.

शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में 91 महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

उन्होंने बताया कि इस चरण में 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण में 874 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 142 बूथों पर सभी कर्मी महिला होंगी.

बता दें उत्तर प्रदेश में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए अब तक तीन चरणों में मतदान हो चुका है. आज हो रहे चौथे चरण का मतदान हो रहा है जबकि शेष तीन चरणों में 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.


लाइव अपडेट्स

6:48 PM: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान समाप्त हो गए हैं जिसके बाद नगर निगम कार्यालय में ईवीएम मशीन को सील कर दिया गया है.


6:29 PM: यूपी में चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग लखीमपुरी खीरी (62.42%) हुई. खीरी के बाद पीलीभीत (61.43%) और सीतापुर (58.43%) में लोगों ने सबसे ज्यादा मतदान किया.


5:53 PM: शाम 5 बजे तक यूपी के चौथे चरण में 57.45 प्रतिशत मतदान.


4:35 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय प्रसाद और उनकी पत्नी पूजा प्रसाद ने आज चौथे चरण के लिए मतदान किया.

4:25PM: यूपी के कुशीनगर में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारे पीएम भारत के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के मिशन पर हैं… 71 साल पहले, हमारी सरकार ने संसद में वादा किया था कि जब भी हम सत्ता में आएंगे तो धारा 370 को हटा देंगे। मैं यहां के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या हम अपनी बात पर कायम हैं या नहीं?’

3:55 PM:  यूपी के चौथे चरण में दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान हुआ

3:35 PM: प्रयागराज में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘आपकी (जनता की) उंगली में बहुत ताकत है, इसे समझिए… किसी और मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं था, लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष भारत के पास था. अगर मुस्लिम बहनों को भारत में आजादी मिली है, तो यह पीएम मोदी और आपके वोट के कारण है.’

3:25 PM: समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि जिला बांदा की नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 290 पर करीब 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है लेकिन अभी तक मशीन को बदला नहीं गया है.

3:00 PM : उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, सपा और बसपा जब भी सत्ता में आई, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध भी साथ लेकर आई है. सपा के समय प्रदेश में 700 दंगे  हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्ज़नों आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिसमें दर्ज़नों लोगों की मृत्यु हुई थी.

2:50 PM : सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ़ हो रहा है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे. एक मज़बूत सरकार दमदार होती है.

2:40 PM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है.

2:22 PM : बाराबंकी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हम ‘परिवार वाले’ नहीं हैं लेकिन हम सभी परिवारों के दर्द की पहचान करते हैं क्योंकि पूरा भारत हमारा परिवार है, पूरा उत्तर प्रदेश मेरा परिवार है. आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं.

2:15 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन योगी जी के आने के पहले यूपी में 11 हज़ार महिला पुलिसकर्मी ही थीं. लेकिन बीते 5 साल में ही बीजेपी सरकार ने लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां बेटियों की पुलिस में की हैं.

1:50 PM: यूपी के चौथे चरण में दोपहर एक बजे तक 37.45 फीसदी मतदान हुआ

1:40 PM: पीएम मोदी ने कहा, ‘वंशवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहें और उनके चारों ओर घूमते रहें. हम गरीबों की परवाह करते हैं और हम उनके जीवन की समस्याओं को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ खड़ा है और हर चरण में भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है.’

1:30 PM: बाराबंकी में चुनाव रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ये चुनाव न केवल यूपी के विकास के लिए बल्कि देश के लिए भी जरूरी हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी देश का कुल 7% हो सकता है. लेकिन अगर आप इसकी आबादी को देखें तो इसमें भारत की आबादी का 16% से अधिक हिस्सा शामिल है.

1:15 PM: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के मारी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.

12:50 PM: लखनऊ में उत्तर प्रदेश चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले से चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की सूची में दंगाइयों, अपराधियों और माफियाओं को शामिल किया गया था लेकिन अब आतंकवादियों के साथ उनके संबंध भी देखे जा सकते हैं.

12:35PM : लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा, ‘चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन जीरो कार्बन एमिशन कॉन्सेप्ट वाला ग्रीन बूथ बनाया गया है. इसका उद्देश्य मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है.’

12:20 PM: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी एसीएस डिंपल वर्मा ने #UttarPradeshElections2022 के चौथे चरण के लिए वोट डाला

12:10 PM:  लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में अजय मिश्रा टेनी वोट डालकर मतदान केंद्र से निकले बाहर

12:00 PM: प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाजपा नेता व भाजपा सरकार उप्र में दलितों को सुरक्षा देने में नाकामयाब हैं, जबकि सिर्फ़ चुनाव के समय उनके प्रति हमदर्दी का दिखावा करते हैं. क्या यही है आपकी कानून व्यवस्था, जिसमें दलितों को उनके घरों से उठाकर बेरहमी से पीटा जाता है, उन पर अत्याचार होता है?’

11:50AM : प्रियंका गांधी ने कहा,  ‘कितनी शर्मनाक बात है कि लखीमपुर किसान नरसंहार के पीड़ित परिवारों को खुद माननीय उच्चतम न्यायालय में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है. जिम्मेदारी सरकार की थी, लेकिन भाजपा ने सारी ताकत मंत्री के बेटे को बचाने में लगाई. किसान भाजपा सरकार के इस अन्याय को भूलेंगे नहीं.’

11:20 AM: समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर आरोप लगाए हैं कि मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लें.’

11:00 AM: गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, ‘भाजपा के प्रति लोगों का बहुत उत्साह दिख रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता विकास, सुरक्षा और समृद्धि को अपना लक्ष्य मानकर कमल के निशान की तरफ तीव्र गति से अग्रसर हो रही है.’

10:45AM: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर डाला वोट

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि किसे वोट देना है.’

10:40AM: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला

चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सभी के घर पहुंच गए हैं.

10:30AM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सपा-बसपा ने 2017 में भी दावा किया था लेकिन हमने सरकार बनाई और इस बार भी वही दोहराएंगे.

‘2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी ​हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी. हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है.’

10:15 AM: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

10:10 AM: यूपी सरकार के गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, उनकी पत्नी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने परिवार के साथ वोट डाला.

10:03 AM: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह लखनऊ में हा कि बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने को भी नकारा नहीं जा सकता.

10:00 AM: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गाना गाकर अनोखे अंदाज में लोगों से वोट डालने की अपील की. यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी है.

9:50 AM: यूपी सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि तीसरे राउंड का वोट प्रतिशत देखा जाए तो यह पिछली बार की तरह ही है. तो, यह एक अच्छा मतदाता प्रतिशत है. यूपी का प्रतिशत अच्छा रहा है. हम सभी मतदाताओं से अपना वोट डालने की अपील करते हैं.

9:40 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ.

9:30 AM: भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार और बीजेपी विधायक ने कहा, हमें करीब 350 सीटें मिलने जा रही है. हमने विकास कार्य किए हैं. हमने पहचान, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करने के लिए काम किया है. मुझे लगता है कि लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया है. सपा-बसपा और कांग्रेस अनुच्छेद 370 और 35ए की तरह इतिहास बनने जा रहे हैं.

9:20 AM: यूपी के मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने वोट डाला और कहा, ‘हर वर्ग भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है। हमने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया है। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्साहित हैं. हम बहुमत से सरकार बनाएंगे.’

9:10: AM लखनऊ के सरोजिनी नगर से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने चौथे चरण के मतदान के लिए अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.

8:50 AM: डीएम अनुराग पटेल की पहल के तहत स्कूली बच्चों ने #UttarPradeshElections के चौथे चरण में वोट डालने का आग्रह करते हुए लोगों के दरवाजे खटखटाए और वोट डालने की अपील की.

8:40 AM:हरदोई से भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

उन्होंने कहा,, ‘मुझे विश्वास है कि बीजेपी हरदोई की सभी 8 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हर चरण में बीजेपी की बढ़त बढ़ रही है और हम 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.’

8:35 AM: उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डाला.भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी.मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे.मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है”

8:30 AM: लखनऊ में वोट डालने के बाद यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ‘आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई सुरक्षित महसूस करता है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बनाया है और इसे नंबर 1 भी बनाएंगे और लोग उसी के लिए वोट कर रहे हैं. हम बना रहे हैं सरकार.’

8:25 AM: लखनऊ में वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपना मतदान किया. वोट डालने आए एक व्यक्ति ने कहा, मैं बीएम गुप्ता, एडीजी (सेवानिवृत्त), एमईएस हूं. मैंने देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अपना वोट डाला. अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान में भाग लें, देश को मजबूत करें.

8:20 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें.

8:15 AM: बसपा के एससी मिश्रा ने कहा कि बसपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. पहले 3 चरणों और आज के मतदान को ध्यान में रखते हुए, आप पाएंगे कि बसपा के लिए मतदान हुआ. बसपा 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, मायावती 5वीं बार यूपी की सीएम बनेंगी.

8:10 AM: मायावती ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.’

8:00 AM: रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर डाला वोट. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें. कांग्रेस इश दौड़ में कहीं नहीं है.’

7:55 AM: यूपी के चौथे चरण के मतदान के दौरान कई इलाकों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी. लोग लाइनों में लगकर अपना वोट डालने के लिए आए. लखीमपुर खीरी जिले के बनबीरपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग दिखे.

 

7:50 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुबह-सुबह लखनऊ के नर्सरी स्कूल में अपना मतदान किया.

share & View comments