scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल और असम की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, नंदीग्राम सीट पर सबकी नज़र

बंगाल और असम की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, नंदीग्राम सीट पर सबकी नज़र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और असम में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. बंगाल में 30 सीट और असम की 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

पहले चरण में बंगाल की 30 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें करीब 85 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. असम में भी करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बंगाल में नंदीग्राम सीट पर सबकी नज़र टिकी हुई है. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं वहीं असम में दूसरे चरण में राज्य के पांच मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनावी मैदान में हैं.

पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में नौ-नौ सीटों, बांकुड़ा में आठ और दक्षिण 24 परगना में चार सीटों पर कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान चल रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

इन 30 सीटों पर 75 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं. मतगणना दो मई को होगी.

नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘बीजेपी और विकास की जीत होगी. पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहा है. 80-85% मतदान होना चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

दूसरे चरण के चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को असम के 13 जिलों की 39 सीटों पर और पश्चिम बंगाल के चार जिलों की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: जातीय चिंताएं अब असम में कोई मुद्दा नहीं रह गया, यही मोदी-शाह की जोड़ी ने राज्य में हासिल किया है


 

share & View comments