scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमराजनीतिअरविंदर सिंह लवली बीजेपी में हुए शामिल, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से कुछ दिन पहले ही दिया था इस्तीफा

अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में हुए शामिल, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से कुछ दिन पहले ही दिया था इस्तीफा

कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह और नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

लवली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

लवली के साथ पूर्व कांग्रेस विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह और नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी भाजपा में शामिल हुए.

इस बीच, अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा था कि वह दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के खिलाफ हैं.

अरविंदर सिंह लवली ने अपने त्याग पत्र में लिखा,“दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया…”.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने दिल्ली के सीएम की झूठी प्रशंसा करने और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली क्षेत्र में AAP द्वारा किए गए कार्यों का समर्थन करने के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) द्वारा की गई टिप्पणियों पर भी प्रकाश डाला.

इस तरह के गलत विचार और तथ्यात्मक रूप से गलत बयान स्थानीय पार्टी इकाई को पसंद नहीं आए, क्योंकि स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का यह मानना था कि गठबंधन AAP के दिल्ली के विकास के झूठे प्रचार और सराहना के लिए नहीं किया गया था और वास्तव में यह, ”एक समझौता था ताकि गठबंधन के तौर पर पार्टी की जीत की संभावनाओं को बेहतर बनाया जा सके.”

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मौजूदा आम चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है. सभी सात चरणों की मतगणना 4 जून को होनी है.

(एएनआई इनपुट के आधार पर)

share & View comments