scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल ने भगवंत मान का किया समर्थन, कहा- 'गैंगस्टर्स पहले की सरकारों में पैदा हुए'

केजरीवाल ने भगवंत मान का किया समर्थन, कहा- ‘गैंगस्टर्स पहले की सरकारों में पैदा हुए’

केजरीवाल ने भगवंत मान का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं विपक्ष से पूछता हूं क्या मान साहब गैंगस्टर्स अपने साथ लाए? ये गैंगस्टर पहले की सरकारों में पैदा हुए. कोई गैंगस्टर्स और एंटी नेशनल एलिमेंट्स को संरक्षण नहीं दे सकता.'

Text Size:

जालंधर (पंजाब): गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा आप नीत पंजाब सरकार की आलोचना करने के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब एक ईमानदार सरकार है और गैंगस्टर पिछली सरकारों के तहत राज्य में पैदा हुए थे.

केजरीवाल ने भगवंत मान का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं विपक्ष से पूछता हूं क्या मान साहब गैंगस्टर्स अपने साथ लाए? ये गैंगस्टर पहले की सरकारों के तहत पैदा हुए. कोई भी गैंगस्टर्स और एंटी नेशनल एलिमेंट्स को संरक्षण नहीं दे सकता.’ केजरीवाल इस दौरान जंलंधर में थे, वह जलंधर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लग्जरी बस सेवा लांच करने पहुंचे थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पटियाला झड़प के आरोपी 24 घंटे के भीतर पकड़े गए. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया.’

उनके अनुसार आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले 3 महीनों में उन कार्यों को हासिल किया है जो पिछली सरकारें सालों सत्ता में रहने के बावजूद हासिल नहीं कर सकीं.

‘पंजाब में अब एक ईमानदार सरकार है. पिछले तीन महीनों में पंजाब सरकार ने उन कार्यों को किया है जो पहले की सरकारों ने सत्ता में सालों तक रहते हुए हासिल नहीं कर सकीं.’, जलंधर में केजरीवाल ने कहा.

पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को राज्य में बढ़ते अपराध के ग्राफ, पटियाला में हिंसक झड़पों से लेकर मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर हमले और हाल ही में पंजाबी गायक, राजनीतिज्ञ सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या को लेकर विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है.

सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों द्वारा पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना एक दिन के बाद तब घटी जब पंजाब पुलिस ने 424 लोगों समेत उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी.

share & View comments