scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिअरुण जेटली ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने 'मिशन शक्ति' जैसे मिशन को नहीं दी मंजूरी

अरुण जेटली ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ जैसे मिशन को नहीं दी मंजूरी

जेटली ने कहा- जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रखना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत लंबे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः भारत ने अंतरिक्ष में लो अर्थ आर्बिट में एक सैटेलाइट मार गिराया. इसको लेकर पीएम की घोषणा के बाद बुधवार को बीजेपी के ओर से सीनियर नेता अरुण जेटली, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जेटली ने इस उपलब्धि को भारत और देश के वैज्ञानिकों के लिए ऐतिहासिक बताया. साथ ही पीएम मोदी को देश की नेशनल सुरक्षा को एडवांस बनाने के लिए कदम उठाने पर उनकी पीठ थपथपाई.

उन्होंने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. खासतौर से वैज्ञानिकों के लिए, जिन्होंने आज वो क्षमता हासिल कर ली है जो अभी तक विश्व में केवल तीन देशों के पास ही थी.


यह भी पढ़ेंः बड़ी उपलब्धि: अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में भी बना शक्तिशाली


उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास ये क्षमता है, लेकिन उस समय की सरकार हमें ये करने की अनुमति नहीं देती थी. जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रखना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत लंबे हैं और कहीं न कहीं ये मिल ही जाते हैं.

उन्होंने कहा कि हर तरह की लड़ाई के लिए हमें तैयारी करनी है और हमारी तैयारी ही हमारी सुरक्षा है. आज जो अंतरिक्ष में सफलता प्राप्त हुई है, सौ प्रतिशत भारतीय प्रयासों का नतीजा है. इसकी हर चीज का भारत में शोध हुआ और भारत में ही निर्माण हुआ. इस प्रकार की ताकत के साथ भारत की केवल शक्ति ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि इस क्षेत्र में शांति रखने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी.

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यहां हम राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे विपक्षी दल कह रहे हैं कि अब क्यों किया है चुनाव के बाद करते जैसे तमाम सवाल.

जेटली ने कहा कि आने वाले युद्ध पुराने युद्ध से अलग होंगे. हमारी तैयारी ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है.

इस उपलब्धि को किसी देश के खिलाफ न बताते उन्होंने कहा कि हम इसे अपनी शांति के लिए बना रहे हैं. हम शांति पसंद रहे हैं. हमने कभी किसी पर हमले नहीं किये हैं. जैसे कि हमने कभी न्यूक्लियर ताकत का इस्तेमाल पहले न करने की जिम्मेदारी अभी तक निभाई है.

जेटली ने कहा कि आज के भू-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में हमारे पास अपनी ताकत होनी चाहिए. ऐसी क्षमता हमारे पास पहले नहीं थी पहले की सरकार में आज की हमारी सरकार की तरह स्पष्टता नहीं थी.

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन्हें विशेष धन्यवाद देते हैं कि वो देश की सुरक्षा को एडवांस बना रहे हैं. वे एक ऐसे नेता हैं जो आगे के बारे में सोच रहे हैं.

इसे चुनाव से जोड़कर देखने के सवाल पर कहा कि वैज्ञानिकों के इस तरह के कार्यक्रम हमेशा चलते रहते हैं, चाहे चुनाव हो या नहीं, यह 365 दिन का कार्यक्रम होता है. उनकी इस सवाल पर आपत्ति है कि इसकी घोषणा अभी क्यों चुनाव बाद क्यों नहीं. वह इसे बिल्कुल राजनीतिक मुद्दा नहीं बना रहे, चुनाव नहीं होता और वैज्ञानिक कोई उपलब्धि हासिल करते तो क्या सरकार उसकी घोषणा करती की नहीं? अगर सरकार इसे दबा जाती तो देश के साथ न्याय नहीं करती.

पीएम ने की इस उपलब्धि की घोषणा

इससे पहले इस वैज्ञानिकों की इस कामयाबी की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल है. हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एनईओ लो अर्थ आर्बिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार ​गिराया है. ये लाइव सैटेसाइट जिसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) द्वारा मार गिराया गया है.

share & View comments