scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमराजनीतिअनुराग ठाकुर का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- मोहल्ला क्लिनिक में दवाई नहीं पर हर घर मिल जाती है शराब

अनुराग ठाकुर का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- मोहल्ला क्लिनिक में दवाई नहीं पर हर घर मिल जाती है शराब

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कांगड़ा जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'केजरीवाल बड़े झूठे हैं और ऐसा लगता है कि उनके मंत्री बहुत बड़े झूठे हैं.’

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘बड़े झूठे’ और उनके मंत्री ‘बहुत बड़े झूठे’ हैं. ठाकुर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आप को तोड़ने पर मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया है कि भाजपा ने उनसे इस पेशकश के साथ संपर्क किया था कि अगर वह भाजपा में शामिल हो जाते हैं और आप को तोड़ देते हैं तो उनके खिलाफ सभी मामलों को बंद कर दिया जाएगा.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कांगड़ा जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘केजरीवाल बड़े झूठे हैं और ऐसा लगता है कि उनके मंत्री बहुत बड़े झूठे हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल मॉडल का भांडा फूट चुका है. मोहल्ला क्लिनिक से मोहल्ला ठेका यह अरविंद केजरीवाल मॉडल है. मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं मिली, मोहल्ला ठेका से घर-घर शराब पहुंचाने का काम हुआ.’

ठाकुर ने आगे कहा, ‘देश में पहली बार हुआ कि जिसके पास शिक्षा विभाग है उसके पास शराब विभाग भी है. अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते थे. वे तीन महिने से जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल जी ने किताब तो स्वराज लिखी लेकिन यह शराब राज लेकर आए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ‘केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं, जबकि सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों में से किसी ने भी दिल्ली में ‘शराब घोटाले’ के संबंध में अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद 15 लोगों में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: सिसोदिया के आरोपों पर सीएम केजरीवाल ने कहा – ‘दिल्ली में BJP का ऑपरेशन लॉटस फेल हुआ’


 

share & View comments