scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिअगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बेकार न जाए तो इसे सीधे BJP के पक्ष में डालें: अमित शाह

अगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बेकार न जाए तो इसे सीधे BJP के पक्ष में डालें: अमित शाह

शाह ने कहा कि जद(से) और कांग्रेस कहते हैं कि वे सत्ता में आएंगे और एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण लाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि आप किसका आरक्षण कम करेंगे."

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हासन जिले में जनता दल (सेक्यूलर) के प्रभाव वाले क्षेत्र में लोगों से कहा कि इस क्षेत्रीय दल को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करना है.

उन्होंने लोगों से राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

शाह ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा उम्मीदवारों को जिताएं जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ और मजबूत हों.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चुनाव में आपने जद(से) को जिताया, लेकिन अंत में क्या हुआ? वे कांग्रेस से मिल गये. इसलिए जद(से) के पक्ष में मतदान का मतलब है कांग्रेस को वोट देना. क्या आप कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं?’’

शाह ने यहां एक विशाल रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बेकार नहीं जाए तो इसे सीधे भाजपा और हमारे उम्मीदवारों के पक्ष में डालें.’’

हासन जद (से) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का गृह क्षेत्र है. पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में सात में से छह सीट पर जीत हासिल की थी. हासन सीट पर उसे भाजपा प्रत्याशी प्रीतम गौड़ा से हार का सामना करना पड़ा था.

वोक्कालिगा समुदाय बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ साल में पहली बार भाजपा को जीत मिली थी.

वरिष्ठ जद(से) नेता और वर्तमान विधायक एच के कुमारस्वामी सकलेशपुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार हैं.

शाह ने कहा कि हासन जिले में भाजपा के पास केवल एक सीट है. उन्होंने कहा कि प्रीतम गौड़ा ने वंशवादी लोगों के खिलाफ अच्छा काम किया है और इस आधार पर भाजपा को इस बार जिले में और भी सीटों पर जीत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि जद(से) और कांग्रेस ने कर्नाटक में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन भाजपा ने इसे हटा दिया और लिंगायत, वोक्कालिगा और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण बढ़ा दिया.

शाह ने कहा कि जद(से) और कांग्रेस कहते हैं कि वे सत्ता में आएंगे और एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण लाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि आप किसका आरक्षण कम करेंगे. क्या आप वोक्कालिगा या लिंगायत या एससी-एसटी का आरक्षण कम करेंगे. आप किसके खिलाफ हैं. कर्नाटक की जनता को यह बताइए.’’

शाह ने इससे पहले रोड शो निकाला. वह विशेष रूप से तैयार एक वाहन में पार्टी नेता प्रीतम गौड़ा के साथ सवार थे और रास्ते पर दोनों ओर उपस्थित लोग उनका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.

बीजेपी द्वारा लगातार दूसरी बार चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “हमने जीत की योग्यता के आधार पर टिकट दिया है, हम बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक की अवधारणा पर विचार नहीं करते हैं”


यह भी पढ़ें: 2022 के चुनाव में हार के बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए गए राजीव बिंदल


 

share & View comments