scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड में नेतृत्व पर जारी अटकलों के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे त्रिवेंद्र रावत

उत्तराखंड में नेतृत्व पर जारी अटकलों के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे त्रिवेंद्र रावत

प्रदेश के एक धड़े के नेताओं के रावत के नेतृत्व से नाराज होने की खबरें आयी हैं और उनका मानना है कि रावत के नेतृत्व में पार्टी का भविष्य ठीक नहीं दिख रहा.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक चल रही है जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे हैं.

भाजपा के उपाध्यक्ष रमन सिंह और महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम ने राज्य से लौटने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. दोनों नेता राज्य के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने गए थे.

पार्टी नेतृत्व ने उत्तराखंड में घटनाक्रम के संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, गौतम ने कहा था कि सिंह और वह प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करने के लिए राज्य गए थे.

प्रदेश के एक धड़े के नेताओं के रावत के नेतृत्व से नाराज होने की खबरें आयी हैं और उनका मानना है कि रावत के नेतृत्व में पार्टी का भविष्य ठीक नहीं दिख रहा.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल भी कर सकती है.

वर्ष 2017 में राज्य विधानसभा की 70 में से 57 सीटें जीतने के बाद भाजपा ने रावत को मुख्यमंत्री बनाया था.


यह भी पढ़ें: भाजपा में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे सिंधिया, उन्हें कांग्रेस में लौटना होगा: राहुल गांधी


 

share & View comments