scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीतिअखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 'परिवार पर गर्व है, उसे छोड़कर झोला लेकर नहीं भागेंगे'

अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- ‘परिवार पर गर्व है, उसे छोड़कर झोला लेकर नहीं भागेंगे’

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के एसपी पर भाई-भतीजावाद की राजनीति करने के आरोपों का जवाब दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके परिवार नहीं हैं वो उस पीड़ा को नहीं समझ सकते हैं जो प्रवासी मजदूरों ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान झेली थी.

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के एसपी पर भाई-भतीजावाद की राजनीति करने के आरोपों का जवाब दिया है.

अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि जिनके परिवार हैं वो ही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं. बीजेपी को अपने अंतिम घोषणापत्र के लिए दो मिनट का मौन रखना चाहिए क्योंकि वो पांच साल पहले किए वादे पूरा नहीं कर सके.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमें परिवार होने पर गर्व है. परिवार का कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और परिवार को पीछे छोड़ देगा. लॉकडाउन के दौरान अगर मुख्यमंत्री का परिवार होता तो वो मीलों पैदल चलकर अपने घर पहुंचने का दर्द समझ पाते.’

‘डबल इंजन’ के नारे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा ‘क्या योगी सरकार के दौरान भ्रष्टाचार खत्म हुआ? सच तो यह है कि डबल इंजन वाली सरकार का मतलब दोहरा भ्रष्टाचार है.’

अखिलेश ने मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम के ठीक से काम नहीं करने की खबरों पर भी चिंता जताई.
उन्होंने कहा ‘कई रिपोर्टें थीं कि ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रही थी, मतदान घंटों तक रोक दिया गया था और लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा था. सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव की तैयारी करनी चाहिए थी.’

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के बारे में अखिलेश ने कहा, ‘सरकार को सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए थी लेकिन यह विफल रही. दुनिया ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को देखा है. हर कोई है इस बात से अच्छी तरह जानता है कि किसानों की मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.’

बुधवार को पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर ‘परिवारवाद’ का आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि यूपी में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे. किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.’


यह भी पढ़ें: नड्डा के उत्तराखंड पहुंचते ही BJP ने लगाया ‘अयोध्या-काशी’ का नारा, प्रियंका को मिली चुनरी


share & View comments