scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमराजनीतिआरएसएस के 'आर्मी स्कूल' पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- सिखाई जाएगी मॉब लिंचिंग

आरएसएस के ‘आर्मी स्कूल’ पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- सिखाई जाएगी मॉब लिंचिंग

सपा अध्यक्ष ने कहा- आरएसएस अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे संस्थान खोलेगा जहां सद्भाव में बांधा डालने और मॉब लिंचिंग सिखाई जाएगी.

Text Size:

लखनऊ : आरएसएस के आर्मी स्कूल खोलने की योजना पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बुधवार को बुलंदशहर जिले में आरएसएस ‘आर्मी स्कूल’ स्थापित करने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे संविधान की अवहेलना होगी.

पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा, आरएसएस अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे संस्थान खोलने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, ‘आरएसएस एक विभाजनकारी विचारधारा को मानता है. स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका नकारात्मक थी और आज भी, इसका स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों से कोई लेना-देना नहीं है. आरएसएस अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे संस्थान खोलेगा जहां सद्भाव में बाधा डालने और मॉब लिंचिंग सिखाई जाएगी.’

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक और आर्मी स्कूल खोलने की आवश्यकता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘परियोजना में 40 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. हमारे पास पहले से ही देश में पांच मिलिट्री स्कूल हैं, जिनमें से दो राजस्थान में, दो कर्नाटक में और एक हिमाचल प्रदेश में हैं. लखनऊ में भी एक सैनिक स्कूल है और झांसी, अमेठी और मैनपुरी में भी एक-एक है. ये संस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, इसलिए आरएसएस को अपनी आर्मी स्कूल चलाने की जरूरत कहां है.’

अखिलेश ने कहा कि आरएसएस जाहिर तौर पर आर्मी स्कूल खोलकर अपना राजनीतिक मतलब साधना चाहता है, जहां छात्रों को मॉब लिंचिंग और सामाजिक सद्भाव में बाधा डालने जैसी बातें सिखाई जाएंगी.

यह आर्मी स्कूल बुलंदशहर के शिकारपुर में बनाया जा रहा है.

राजपाल सिंह, जिन्होंने स्कूल के लिए अपनी जमीन दान किया है ने कहा था, ‘स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम का पालन किया जाएगा और छात्रों को रक्षा बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.’

रज्जू भैय्या के नाम पर आर्मी स्कूल खोलेगा आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की योजना अपने पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह या रज्जू भैया की याद में अगले साल एक आर्मी स्कूल स्थापित करने की है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक और आर्मी स्कूल खोलने की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं.

‘रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर’ कहे जाने वाले स्कूल की स्थापना बुलंदशहर जिले की शिकारपुर तहसील में की जाएगी, जहां 1922 में आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक का जन्म हुआ था. स्कूल का संचालन आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती द्वारा किया जाएगा और यह छात्रों को रक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

आरएसएस आर्मी स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम को अपनाएगा और इसमें कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र होंगे. कक्षाएं अप्रैल 2020 से शुरू होंगी और इसके पहले बैच में 160 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.

विद्या भारती पहले से ही भारत भर में 20,000 से अधिक स्कूलों को संचालित कर रही है.

सेना के पूर्व अधिकारी चौधरी राजपाल सिंह द्वारा दान की गई 8 एकड़ भूमि पर लड़कों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण शुरू हो चुका है. रिपोर्टों के अनुसार, तीन मंजिला इमारत में एक छात्रावास, कर्मचारियों के लिए क्वार्टर, एक डिस्पेंसरी और एक स्टेडियम होगा.

 

share & View comments