scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिवाराणसी में EVMs को ट्रक से ले जाने पर भड़के अखिलेश, कहा- मतगणना केंद्रों की किलेबंदी कर दें लोग

वाराणसी में EVMs को ट्रक से ले जाने पर भड़के अखिलेश, कहा- मतगणना केंद्रों की किलेबंदी कर दें लोग

अखिलेश ने कहा, 'एग्जिट पोल से परसेप्शन ये बनाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, जिससे अगर वह चोरी भी करें तो पता न लगे कि हां चोरी हुई है.'

Text Size:

नई दिल्ली: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने यूपी की बीजेपी सरकार पर ईवीएम के साथ घोटाला करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बनारस में प्रत्याशियों को बिना बताए तीन ट्रक से ईवीएम को ले जाएगा, एक ट्रक पकड़ी गई बाकी दो ट्रक भाग गईं. इसके अलावा उन्होंने बरेली में निगम की गाड़ी से बैलेट पेपर मिलने का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि, ‘लखनऊ से मुख्यमंत्री के सबसे बड़े अधिकारी और प्रमुख सचिव का जगह-जगह फोन जा रहा है कि जहां भारतीय जनता पार्टी हारे वहां पर काउंटिंग स्लो कर दीजिए. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डीएम को फोन करके ये बातें कह रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव अगर देखें 47 सीटें ऐसी रही हैं जो 5 हजार के फासले से पार्टी हारी है. उन्होंने कहा, ‘आज बनारस में जहां ईवीएम ले जाई जा रही थीं एक ट्रक पकड़ा गया दो ट्रकें भाग गईं. अगर सरकार चोरी नहीं कर रही थी तो बताए कि एक गाड़ी रोक ली गई, दो गाड़ियां क्यों भागीं. प्रशासन इतनी सिक्योरिटी क्यों नहीं की. क्या वजह है कि बिना इतने इंतजाम के ईवीएम जा रही थीं.’

अखिलेश ने कहा कि अगर ईवीएम वेयरहाउस में रखी हो, स्ट्रांग रूम में रखी हों तो बिना प्रत्याशी के जानकारी के उन्हें कहीं नहीं ले जाया जा सकता. अगर ईवीएम कहीं ले जाना है तो उन प्रत्याशियों को जानाकारी में होना चाहिए कि जो चुनाव लड़ रहे हैं.

एग्जिट पोल पर बोले अखिलेश

अखिलेश ने कहा, ‘ये जो कल एग्जिट पोल आए हैं, जिन पर मैं बोलना नहीं चाहता था लेकिन वो कहीं न कहीं परसेप्शन ये क्रिएट करना चाहते हैं कि हां भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, जिससे अगर वह चोरी भी करें तो पता न लगे कि हां चोरी हुई है.’

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मतदाताओं से अपील की, ‘अगर आपने वोट दिया है तो मैं नौजवानों, किसानों और आम लोगों से कहूंगा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि वोट को हम बचाएं. अगर वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कहां जाएगा.’

अखिलेश ने कहा, ‘अगर आप ने वोट दिया है, तो वोट को बचाएं. उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. इसके बाद तो जिस तरह आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी उसी तरह की क्रांति करनी पड़ेगी.’

‘मैं नौजवानों से अपील करूंगा कि कम से कम तीन दिन लोकतंत्र के अखंड प्रहरी बनकर ईवीएम को बचाएं.’

अखिलेश ने उन डीएम पर भड़कते हुए कहा कि ‘आखिर ये डीएम किसके नीचे काम कर रहे हैं उन प्रत्याशियों को क्यों नहीं बता रहे जो कि चुनाव लड़े हैं. बनारस पोस्टिंग पाने वाले डीएम को मैं भी जानता हूं, जब उसे मुजफ्फरनगर की पहली पोस्टिंग मिली थी. किसकी सिफारिश पर ये मुजफ्फरनगर पहली बार गया था. बेईमानी करा रहा है ये डीएम.’

उन्होंने कहा कि बकायदा गाइडलाइंस लिखी हुई हैं कि आप ईवीएम का मूवमेंट नहीं कर सकते. समाजवादी पार्टी की सरकार थी इलेक्शन कमीशन ने जिस अधिकारी की शिकायत की उसे हटाया गया. आज इलेक्शन कमीशन ने किसी अधिकारी को हटाया हो तो बताएं. लोगों को लड़ना पड़ेगा अगर लोकतंत्र बचाना है तो.

पूर्व सीएम ने कहा, ‘चुनाव आयोग सबसे पहले जिलाधिकारी बनारस पर कार्रवाई करनी चाहिए. आखिरकार कि उसने किसी विश्वास में क्यों नहीं लिया. अगर मशीनें जा रही थीं तो प्रत्याशियों को क्यों नहीं बताया गया.’

अखिलेश ने इसके लिए इलेक्शन कमीशन को भी जिम्मेदार बताया है और उस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नहीं सुनी जाएगी तो समाजवादी पार्टी हर रास्ते को अपनाएगी, जो जरूरी है.

‘पार्टी के लोगों से कहूंगा जब तक काउंटिंग न हो जाए तब तक ईवीएम की रखवाली करें.’

‘अब ईवीएमएस पकड़ी गई हैं. आखिर फोर्स के साथ ईवीएम क्यों नहीं जा रही है. बहाना कोई न कोई अधिकारी बताएंगे.’

अखिलेश ने कहा कि, ‘बरेली में स्ट्रांग रूम के बाहर नगरपालिका की कचरे की गाड़ी में जिसका नंबर यूपी 25 DT 9166 में तीन बक्से सील पकड़े गए. एक बक्से में सादा बैलेट पेपर था. दो बक्से में मोहरें, रिजस्टर और सील करने वाला सामान था. तकरीबन 5 सौ बैलेट पेपर पकड़े गए.’

‘इसी तरह सोनभद्र का मामला है, जहां बड़े पैमाने पर अखिलेश ने आरोप लगाया है कि लखनऊ से डीएम को फोन आ रहे हैं जहां पर बीजेपी हार रही हो वहां पर काउंटिंग स्लो करने को कह रहे हैं.’

 

share & View comments