scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिआम चुनाव से पहले पूर्वी दिल्ली के MP गौतम गंभीर ने BJP से किया ‘राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने’ का आग्रह

आम चुनाव से पहले पूर्वी दिल्ली के MP गौतम गंभीर ने BJP से किया ‘राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने’ का आग्रह

गंभीर ने कहा कि वे ‘आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करना’ चाहते हैं. क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने 2019 में AAP की उम्मीदवार आतिशी को हराकर भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट जीती थी.

Text Size:

नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर, जो पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं, ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से उन्हें उनकी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया है.

गंभीर ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब भाजपा में ऐसी अटकलें हैं कि आगामी आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उनके स्थान पर किसी और को टिकट दिया जा सकता है.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. जय हिंद.’’

पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में गंभीर को फिर से मैदान में उतारने की संभावना नहीं थी और पिछले महीने उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष से मुलाकात की थी.

यह भी पता चला है कि दिल्ली भाजपा इकाई और केंद्रीय नेतृत्व ने मौजूदा सांसदों के प्रदर्शन के बारे में दिल्ली भर के कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया मांगी थी.

सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 17-18 नामों पर विचार-विमर्श किया गया, जिन्हें पिछले दिन दिल्ली इकाई की बैठक के बाद अंतिम रूप दिया गया था.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ महासचिव हर्षदीप मल्होत्रा भी पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट की दौड़ में हैं.

दिल्ली बीजेपी के एक पदाधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “उनकी (गंभीर की) रिपोर्ट अच्छी नहीं थी और कई कार्यकर्ताओं ने उनके रवैये के बारे में शिकायत की थी. कई बार तो वे पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं होते थे, लेकिन उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.”

पदाधिकारी ने कहा, “2019 में उनके लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ने लिया था और अब भी वे ही तय करेंगे कि क्या किया जाना है.”

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में अपने कम से कम पांच मौजूदा सांसदों को बदलने पर विचार कर रही है.

2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद, गंभीर 2019 के आम चुनाव से कुछ महीने पहले भाजपा में शामिल हो गए और पूर्वी दिल्ली सीट हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी को हराया.

इस बार आम आदमी पार्टी ने कोंडली से अपने मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 2014 और फिर 2019 में सभी सीटें जीतीं.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

 


यह भी पढ़ें: राजनीति में नेताओं के दलबदल और बने रहने के कारण? विचारधारा, धन, सत्ता से इतर भी जवाब खोजिए

 


 

share & View comments