scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिविधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस जी-23 के नेता एक बार फिर कर सकते हैं बैठक

विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस जी-23 के नेता एक बार फिर कर सकते हैं बैठक

जी-23 नेताओं का एक समूह है जिन्होंने आंतरिक सुधार और पार्टी नेतृत्व के लिए अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था. इस समुह में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस जी23 के नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को दिल्ली में बैठक कर सकते हैं.

बता दें कि जी-23 नेताओं का एक समूह है जिन्होंने आंतरिक सुधार और पार्टी नेतृत्व के लिए अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था. इस समुह में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

खबरों के मुताबिक बैठक बुधवार शाम सात बजे होने की संभावना है. मंगलवार को सूत्रों ने कहा कि जगह अभी तय नहीं की गई है. यह एक हाइब्रिड मोड मीटिंग होगी जिसमें कई नेता वर्चुअली शामिल होंगे. कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद जी-23 नेताओं ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के दिल्ली आवास पर बैठक की थी.

चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद कांग्रेस वर्किंग कमिठी में जी 23 के नेताओं ने कहा था कि
वो पार्टी को मजबूत करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ नेताओं ने उनका ‘अपमान’ किया है, जो अब बंद होना चाहिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने यह भी कहा था कि वो कांग्रेस के सदस्य हैं, ‘राजनीतिक पर्यटक’ नहीं हैं और हमेशा पार्टी में बने रहेंगे. उनका यह भी कहना था कि पार्टी नेतृत्व को ‘नारद-मुनि’ और ‘अफवाह फैलाने’ वालों के बारे में सजग रहना चाहिए.

आनंद शर्मा ने बैठक में कहा था कि कांग्रेस को हिंदी भाषी क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है और पार्टी को बुनियादी मूल्यों पर आगे चलते हुए सभी तरह की सांप्रदायिकता को नकारना है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें- ‘चोरी का आरोप और माओवादी समर्थक’: झारखंड में आदिवासियों के खिलाफ बदस्तूर जारी ‘पुलिसिया दमन’


share & View comments