scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकाफिले पर हमले के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- असहिष्णुता का दूसरा नाम ममता है, राज्यपाल ने पुलिस प्रशासन को किया तलब

काफिले पर हमले के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- असहिष्णुता का दूसरा नाम ममता है, राज्यपाल ने पुलिस प्रशासन को किया तलब

धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि मुख्य सचिव ने उन्हें सूचित किया था कि पुलिस महानिदेशक को आगाह कर दिया गया है और तदनुसार अवगत करा दिया गया है.

Text Size:

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज जो घटना हुई वह दिखाती है कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और अराजकता और असहिष्णुता कायम है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस मामले में किसी राजनीतिक बहस की जरूरत नहीं है. जिस तरह से ममता सरकार काम कर रही है वह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत है और साफ तौर पर दिखाती है कि ‘असहिष्णुता का दूसरा नाम ममता है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा.

राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में आज सुबह 8.19 बजे तथा 9.05 बजे ही सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है.

धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि मुख्य सचिव ने उन्हें सूचित किया था कि पुलिस महानिदेशक को आगाह कर दिया गया है और तदनुसार अवगत करा दिया गया है.

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘घटना से कानूनी प्राधिकार के पूरी तरह विफल होने का संकेत मिलता है.’

पुलिस पर हमला न रोक पाने का आरोप लगाते हुए धनखड़ ने कहा, ‘डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक के लिए यह समय लोकसेवक के रूप में काम करने का है.’

राज्यपाल ने लिखा, ‘अराजकता तथा कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराने से चिंतित हूं…सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले में तोड़फोड़ की और राजनीतिक पश्चिम बंगाल पुलिस समर्थन कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें (हमलावरों) राजनीतिक पुलिस का संरक्षण प्राप्त है.’

भाजपा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नड्डा के काफिले पर तब हमला हुआ जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए.

भगवा दल ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

भाजपा अध्यक्ष बुधवार से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments