कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज जो घटना हुई वह दिखाती है कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और अराजकता और असहिष्णुता कायम है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस मामले में किसी राजनीतिक बहस की जरूरत नहीं है. जिस तरह से ममता सरकार काम कर रही है वह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत है और साफ तौर पर दिखाती है कि ‘असहिष्णुता का दूसरा नाम ममता है.
This (incident) speaks volumes about the mentality of Mamata Ji…I've been told she has given me a lot of names. Mamata Ji this speaks about your culture. This is not Bengali culture. We're proud to adhere to Bengali culture: BJP National President J P Nadda on West Bengal CM https://t.co/duD8HWubll pic.twitter.com/5BUGEPzEHh
— ANI (@ANI) December 10, 2020
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा.
राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में आज सुबह 8.19 बजे तथा 9.05 बजे ही सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है.
धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि मुख्य सचिव ने उन्हें सूचित किया था कि पुलिस महानिदेशक को आगाह कर दिया गया है और तदनुसार अवगत करा दिया गया है.
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘घटना से कानूनी प्राधिकार के पूरी तरह विफल होने का संकेत मिलता है.’
पुलिस पर हमला न रोक पाने का आरोप लगाते हुए धनखड़ ने कहा, ‘डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक के लिए यह समय लोकसेवक के रूप में काम करने का है.’
राज्यपाल ने लिखा, ‘अराजकता तथा कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराने से चिंतित हूं…सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले में तोड़फोड़ की और राजनीतिक पश्चिम बंगाल पुलिस समर्थन कर रही है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें (हमलावरों) राजनीतिक पुलिस का संरक्षण प्राप्त है.’
भाजपा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नड्डा के काफिले पर तब हमला हुआ जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए.
भगवा दल ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
भाजपा अध्यक्ष बुधवार से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)