scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावकांग्रेस के बाद सपा ने भी जारी की पहली लिस्ट, बदायूं सीट पर दिखेगी 'तकरार'

कांग्रेस के बाद सपा ने भी जारी की पहली लिस्ट, बदायूं सीट पर दिखेगी ‘तकरार’

समाजवादी पार्टी की पहली सूची में छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है.

Text Size:

लखनऊ: बीते गुरुवार कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद शुक्रवार की सुबह समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि बदायूं में दोनों दलों ने अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. ऐसे में अभी भी चल रहीं गठबंधन की कोशिशों पर ब्रेक लग सकता है. इस सीट से यादव परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. वहीं कांग्रेस ने बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी को टिकट दिया है.

समाजवादी पार्टी की पहली सूची में छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है. धर्मेंद्र यादव को बदायूं से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सपा ने फिरोज़ाबाद से अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने भी जारी की सूची

वहीं कांग्रेस ने बीते गुरुवार अपनी सूची जारी की जिसके मुताबिक रायबरेली से सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी, सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धौरहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से श्रीमती अनु टंडन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन(एससी) बृज लाल खबरी, फैज़ाबाद से निर्मल खत्री कुशीनगर से आरपीएन सिंह के नाम हैं.

इस लिस्ट से एक चीज़ यह भी साफ हो गई है कि रायबरेली से इस बार प्रियंका गांधी नहीं बल्कि सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एकबार फिर से अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे. इस बात की भी चर्चा थी कि इस बार सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगी. प्रियंका गांधी के औपचारिक रूप से राजनीति में आने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका पूर्वी यूपी की ही किसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. अब ये तय हो गया है कि वह रायबरेली से नहीं लड़ेंगी.

गठबंधन की अभी भी संभावना ?

कांग्रेस व सपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की संभावना कम है. हालांकि कांग्रेस खेमे में अभी भी कुछ नेता गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन जानकारों की मानें बदायूं से उम्मीदवार की घोषणा से कांग्रेस-सपा गठबंधन की जो बातें चल रही हैं उन पर ब्रेक लग जाएगा. सपा एमएलसी व प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.

प्रियंका का दूसरा दौरा जल्द

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के शनिवार को लखनऊ आने की संभावना है. ये उनका पूर्वी यूपी का दूसरा दौरा होगा. इस दौरान वह प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी.

share & View comments