scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिपता बदल गया, लेकिन ‘मामा का घर’ खुला है, भावुक हुए MP के पूर्व CM शिवराज बोले- नि:संकोच घर पधारिये

पता बदल गया, लेकिन ‘मामा का घर’ खुला है, भावुक हुए MP के पूर्व CM शिवराज बोले- नि:संकोच घर पधारिये

अपने सूबे के भांजे-भांजियों और बेटियों बहनों से दर्द ज़ाहिर करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी ज़रूरत हो, घर पधारिये आखिर यह आपके मामा- भैया का घर है.

Text Size:

नई दिल्ली: “मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है.”

“पता बदल गया है, लेकिन ‘‘मामा का घर’’ तो मामा का घर है. आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा. मेरे घर के दरवाज़े सदैव आपके लिए खुले रहेंगे.”

ये सारी लाइनें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक्स पर लिखी हैं.  उन्होंने अपने राज्य के लोगों से गुजारिश की है, “आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी ज़रूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है, अपने सूबे के भांजे भांजियों और बेटियों बहनों से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दर्द ज़ाहिर किया है.”

हालांकि, राज्य का मुख्यमंत्री न बन पाने का दर्द गाहे-बगाहे उनकी ज़ुबां पर आ ही जाता है शायद इसीलिए उन्होंने अपने गृह क्षेत्र बुधनी में सीएम न बन पाने को लेकर कहा था कोई बड़ा उद्देश्य रहा होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. लेकिन ऐसा किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है, लेकिन चिंता मत करिए मेरी यह ज़िंदगी बहनों, बेटियों और जनता के लिए ही समर्पित है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज अब अपने श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास छोड़कर भोपाल के ही लिंक रोड-1 स्थित B-8, 74 बंगला में शिफ्ट हो चुके हैं. उन्होंने अपने नए घर का नाम मामा का घर रखा है.

बता दें कि शिवराज अपने राज्य में भइया और भांजे और भांजियों के मामा के नाम से लोकप्रिय हैं.

घर खाली करने के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैंने यहां अपने लोगों और राज्य के कल्याण के लिए बहुत सारे फैसले लिए हैं. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं कि राज्य के विकास को नई ऊचाइयों पर ले जाएं .

27 दिसंबर को अपने मुख्यमंत्री निवास से विदा लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भावुक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था, “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है.”

उन्होंने लिखा आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे.

पूर्व सीएम ने लिखा, “जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा. जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की ज़रूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये. मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं.”

सीएम ने नए साल पर भी एक्स पर एक भावुक पोस्ट में लिखा था, वर्ष 2023 विदा ले रहा है और 2024 का आगमन हो रहा है, “नये वर्ष का स्वागत, लेकिन जब मैं पुराने की तरफ नज़र डालता हूं, तो मन आत्मसंतोष और आनंद से भर जाता है. भारतीय जनता पार्टी ने फिर विशाल बहुमत से अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत लेकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है. इसका यह सीधा अर्थ है कि जनता सरकार के काम से प्रसन्न थी.”


यह भी पढ़ें: ‘अब विदा’, शिवराज सिंह निकले MP की सड़कों पर तो खूब लगे मामा-मामा के नारे


 

share & View comments