नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत स्तर पर प्रवक्ता बनाने का फैसला किया है — जो कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए पहली बार है.
हर दिन सुबह 10 से 11 बजे और शाम 5 से 6 बजे के बीच, पंचायत स्तर के प्रवक्ता गांवों का दौरा करेंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे. प्रवक्ता ग्रामीणों की शिकायतों से भी पार्टी को अवगत कराएंगे.
पार्टी और मतदाताओं के बीच बेहतर जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए भाजपा देश भर में मीडिया कार्यशालाएं आयोजित कर रही है. कार्यशाला के हिस्से के रूप में प्रवक्ताओं को मोदी सरकार के काम को उजागर करने और अधिक पैठ सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “पहली बार हम पंचायत स्तर पर ही अपने प्रवक्ताओं की मौजूदगी सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि वे गांवों में भी मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को उजागर कर सकें.”
ऐसी ही एक मीडिया कार्यशाला बुधवार को बिहार में संपन्न हुई और दूसरी शनिवार को होगी. इनमें से प्रत्येक कार्यशाला में राज्य प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, मोर्चा के प्रवक्ता, मुख्यमंत्री, राज्य पार्टी अध्यक्ष भाग लेते हैं. गैर-बीजेपी राज्य में एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
कार्यशालाओं के दौरान, राज्य, जिला और पंचायत स्तर पर प्रवक्ताओं को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, राम मंदिर निर्माण, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य “महत्वपूर्ण मुद्दों” पर भाजपा और केंद्र सरकार की भूमिका पर प्रकाश डालने के लिए कहा जा रहा है.
बीजेपी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, “मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक लंबी सूची है, लेकिन हम सभी स्तरों पर प्रवक्ताओं को कम से कम पांच मुख्य उपलब्धियों को जानने के लिए कह रहे हैं ताकि वे टीवी चैनलों पर इसके बारे में बात करते समय या लोगों के साथ चर्चा करते समय आश्वस्त दिखें. हम उनसे यह भी कह रहे हैं कि वे विपक्षी दलों के प्रवक्ताओं से अनावश्यक रूप से न उलझें. वे (विपक्षी प्रवक्ता) जितनी अधिक प्रतिक्रिया देंगे, उतना अधिक हमें फायदा होगा.”
बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि विचार यह सुनिश्चित करना है कि सभी प्रवक्ता सरकार और पार्टी के साथ एकमत हों और इससे यह सुनिश्चित होगा कि वे विपक्ष पर बेहतर तरीके से “हमला” करने में सक्षम हैं.
बीजेपी के नेता ने कहा, कार्यशालाओं के दौरान समग्र मीडिया रणनीति पर भी चर्चा होती है. “लोकसभा चुनाव के दौरान, ध्यान राष्ट्रीय मुद्दों पर है, लेकिन साथ ही, राज्य स्तर पर भी हमारी सरकारें अद्भुत काम कर रही हैं और ऐसे राज्यों में हमारे प्रवक्ता उन कार्यों को भी उजागर करेंगे.”
(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘RSS/BJP का कार्यक्रम’ — कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को सम्मानपूर्वक किया इनकार