scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप करेगी देशभर में प्रदर्शन, CBI बढ़वा सकती है रिमांड

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप करेगी देशभर में प्रदर्शन, CBI बढ़वा सकती है रिमांड

सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अब समाप्त हो चुके आबकारी नीति मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आज सिसोदिया को एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए सिसोदिया की रिमांड की मांग कर सकती है.

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी.आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर आज भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. आम आदमी की योजना है कि बीजेपी के दफ्तर के बाहर घेराव किया जाएगा. आज राजधानी में सड़कों पर चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार रात ट्वीट कर कहा, ‘साथियों जय हिंद, जंग का ऐलान हो चुका है. कल यूपी के सभी जिलों में मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा. लड़ेंगे-जीतेंगे.’

आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि वे सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. पाठक ने रविवार को ट्विटर पर कहा, ‘देश के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले महान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी.’

पार्टी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजधानी में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन करेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

माना जा रहा है कि पार्टी गुजरात के गांधीनगर, हरियाणा के रोहतक, नोएडा आदि जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन करेगी.

सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अब समाप्त हो चुके आबकारी नीति मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचने से कुछ देर पहले उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ‘डर’ रहे हैं.

‘सीबीआई और ईडी द्वारा साजिश रची जा रही है और हमारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं.जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेगी, बीजेपी हम पर झूठे मामले थोपती रहेगी.सिसोदिया ने कहा, सीबीआई, ईडी और उनके झूठे मामलों से डरते हैं, यह दावा करते हुए कि लोग AAP को भाजपा के विकल्प के रूप में मानने लगे हैं.’

गिरफ्तारी से पहले सिसोदिया महात्मा गांधी की समाधि राजघाट भी गए थे.

विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके राजनीतिक सहयोगी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को ‘गंदी राजनीति’ करार दिया और दावा किया कि वह निर्दोष हैं.

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘मनीष निर्दोष है.उसकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है.मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में काफी गुस्सा है.’

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘सब देख रहे हैं.लोग सब कुछ समझ रहे हैं.लोग इसका जवाब देंगे.इससे हमारा हौसला और बढ़ेगा.हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.’

पिछले साल मनीष सिसोदिया के लॉकर में सीबीआई ने सर्च किया था. इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा था कि सीबीआई को लॉकर में कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद सिसोदिया के निवास सहित दिल्ली एनसीआर के करीब 21 स्थानों पर छापा मारा गया था. इस मामले में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने एलजी को रिपोर्ट भेजी दी. बाद में एलजी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.


यह भी पढ़ें-दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, CBI हेडक्वार्टर के बाहर में RAF तैनात


share & View comments