scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिअखिलेश, Maya और Yogi को चुनौती देने की तैयारी में जुटी 'AAP', केजरीवाल बोले- 2022 विधानसभा का लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश, Maya और Yogi को चुनौती देने की तैयारी में जुटी ‘AAP’, केजरीवाल बोले- 2022 विधानसभा का लड़ेंगे चुनाव

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन पर लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया .

Text Size:

लखनऊ: आम आदमी पार्टी अब 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की. आप पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश में सक्रिय है.

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ने के बारे में घोषणा करते हुए कहा,  ‘यूपी की गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेताओं ने विकास से दूर रखा है. इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो उत्तर प्रदेश में अभी तक नहीं मिली हैं.’

केजरीवाल के मुताबिक, ‘उत्तर प्रदेश में हर पार्टी ने सरकार बनाई है लेकिन यूपी में राजनीतिक पार्टियों ने अपने घर भरने के सिवाय यूपी के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है.’

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन पर लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया .

उन्होंने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? और कहा कि ‘मोहल्ला क्लीनिक’, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा राज्य में भी मुहैया कराई जा सकती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास वहां की ‘गंदी राजनीति’ और ‘भ्रष्ट नेताओं’ की वजह से रुक गया है.

बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नीत  भाजपा की सरकार है और केजरीवाल के इस एलान को उत्तर प्रदेश में सभी क्षेत्रीय पार्टियों के लिए भी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आप ईमानदार सोच पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं है.

केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली में लोगों को दी जा रही सुविधाएं उत्तर प्रदेश के लोगों को दिए जाने की भी बात कही है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

इसके लिए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी ने डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और विधायक सुरेंद्र कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है.

पिछले कई महीनों से एक्टिव AAP

यूपी इंचार्ज संजय सिंह के नेतृत्व में आप पिछले कई महीनों से यूपी में एक्टिव है. संजय सिंह यूपी में लगातार रुक कर जाॅइनिंग करा रहे हैं. बीते कुछ महीने के भीतर कांग्रेस के 60 से ज्यादा स्थानीय नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

हाल ही में कांग्रेस की लखनऊ यूनिट के दो दर्जन से अधिक पूर्व पदाधिकारियों ने आप ज्वाइन कर ली है. पार्टी ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके में हाल ही में अपना स्टेट हेडक्वाॅर्टर बनाया है.

दिप्रिंट से बातचीत में पिछले दिनों पार्टी के यूपी यूनिट के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया था वे ऐसे लोगों की तलाश  में हैं जो ‘साफ-सुथरी छवि’ के हों और उन्हें संगठन की राजनीति का अनुभव हो.

वैभव महेश्वरी ने कहा था, ‘कांग्रेस के ऐसे तमाम नेताओं ने हमसे संपर्क किया और हमने उन्हें पार्टी में सम्मान देते हुए शामिल किया. दूसरे दलों के नेता भी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं. फिलहाल पंचायत चुनाव मुख्य फोकस है.’


यह भी पढ़ें: बीजेपी के किसान नेताओं ने सरकार को चेताया-प्रदर्शनकारियों को ख़ालिस्तानी और ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ न कहें


 

share & View comments