scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति'आप' हरभजन सिंह, राघव, संदीप पाठक, अशोक मित्तल को भेजेगी राज्यसभा, चड्ढा बोले- मेरे लिए बड़ा दिन

‘आप’ हरभजन सिंह, राघव, संदीप पाठक, अशोक मित्तल को भेजेगी राज्यसभा, चड्ढा बोले- मेरे लिए बड़ा दिन

राज्यसभा के लिए नामांकन भरने पहुंचे राघव चड्डा बोले, 'मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. केजरीवाल जी ने मुझपर विश्वास दिखाया है कि इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया. कोशिश करेंगे की मान साहब की कमी संसद में ना खले.'

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राज्यसभा का चुनाव 31 मार्च को होना है और 21 मार्च नामांकन भरे जाने का आखिरी दिन है.

आप पार्टी ने राज्यसभा में क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब में आप के प्रभारी रहे राघव चड्ढा, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल, कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा और दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक के नामों की घोषणा की है. हालांकि इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पाटिल का नाम की भी काफी चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में संजीव अरोड़ा के नाम ने सभी को चौंका दिया है.

राज्यसभा के लिए नामांकन दाख़िल करने के दौरान AAP नेता राघव चड्डा ने कहा, ‘मेरे लिए बहुत बड़ा दिन हैं मैं अपनी मां के साथ नामांकन दाख़िल करने आया हूं. केजरीवाल जी ने मुझपर विश्वास दिखाया है कि इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया. कोशिश करेंगे की मान साहब की कमी संसद में ना खले.’
आम आदमी पार्टी पंजाब से डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन ​दाखिल किया.

पंजाब विधानसभा चुनाव में आप पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है उसे 92 सीटों पर जीत मिली है.

आप पार्टी से राज्यसभा जाने वाले नामों में क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम बीच बीच में आता रहा था. भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफी करीब हैं. राघव चड्ढा भी दिल्ली का जाना माना चेहरा हैं और वो राजेंद्र नगर सीट से विधायक भी हैं, वो दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.

प्रोफेसर संदीप पाठक का नाम लेकर पिछले दिनों पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तारीफ की थी. संदीप पाठक दिल्ली आईआईटी में फिजिक्स के प्रोफेसर हैं. वह पिछले लंबे समय से पार्टी के लिए बूथ लेवल पर संगठन बनाते हैं और ऐसा माना जा रहा है पंजाब में जीत के पीछे संदीप की अथक मेहनत है, इससे पहले 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पाठक ने पार्टी के लिए बूथ लेवल पर काम किया था.

आप पार्टी द्वारा जारी लिस्ट को लेकर विरोधियों ने बाहरी उम्मीदवारों को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है. पहले आप नेता रहे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने विरोध करते हुए ट्वीट किया है कि ‘यदि संभावित राज्यसभा उम्मीदवारों की यह सूची सही है तो पंजाब के लिए यह सबसे दुखद खबर है और यह हमारे राज्य के लिए पहला भेदभाव होगा. हम किसी भी गैर-पंजाबी को नामांकित किए जाने का डटकर विरोध करेंगे.’

उन्होंने लिखा, ‘यह आप कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मजाक है, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया है.


य़ह भी पढ़ें: वकील, इंजीनियर, डॉक्टर, अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल कार्यकर्ता—मान के मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना है मंत्री


 

share & View comments