scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमराजनीतिआप ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों पर लगाया दांव

आप ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों पर लगाया दांव

लोकसभा में हार का मुंह देखने वाले जिन उम्मीदवारों पर पार्टी ने दांव लगाया है उनमें राघव चड्डा को रजिंदर नगर, आतिशी को कालकाजी और दिलीप पांडे को तिमारपुर से मैदान में उतारा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से दो कदम आगे रहते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ख़ास बात ये है कि इसमें पार्टी के कई ऐसे चहेते नेता शामिल हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में करारी हार का सामना करना पड़ा था.

लोकसभा में धूल चाटने वाले जिन उम्मीदवारों पर पार्टी ने दांव लगाया है उनमें राघव चड्डा को रजिंदर नगर, आतिशी को कालकाजी और दिलीप पांडे को तिमारपुर से मैदान में उतारा गया है. हालांकि, 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए दिल्ली से लड़ने वाले बृजेश गोयल, पंकज गुप्ता और बलवीर सिंह जाखड़ को इस चुनाव में जगह नहीं मिल पाई.

दिल्ली में सात लोकसभा सीटें और इन सातों पर आप ने अपने उम्मीदवार उतारे थे जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऊपर दिए गए छह नामों के अलावा गुग्गन सिंह नाम के आप के लोकसभा प्रत्याशी ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया.

पार्टी ने इस बार 23 पुराने उम्मीदवारों का पत्ता काटने के अलावा आठ महिलाओं और पार्टी में कांग्रेस से शामिल होने वाले छह लोगों को टिकट दिया है. आप के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस लिस्ट पर पार्टी की पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (पैक) ने मुहर लगाई है.

पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है और इनकी भी सीटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये फ़ैसला इस ओर इशारा करता है कि पार्टी को इस बात का भरोसा है कि उनके मंत्रियों ने अच्छा काम किया है और वोटर दोबारा से उन्हें उनकी सीट से जितवाने में नहीं हिचकेंगे.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा के दौरान विवादों में घिरे आमनातुल्ला ख़ान को भी ओखला से टिकट दिया गया है. पार्टी के मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, राम निवास गोयल, राजेंद्र पाल गौतम, गोपाल राय, दिनेश मोहनिया, सौरभ भारद्वाज और राखी बिडलान जैसे अहम नेताओं की सीट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पार्टी के विवादित नेता सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. टिकट की घोषणा के बाद आप प्रमुख केजरीवाल ने ट्वीट करके सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए आत्ममुग्धता से बचने को कहा. उन्होंने सबको कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए ये भी कहा कि लोगों को पार्टी और उम्मीदवारों पर बहुत भरोसा है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान हल्के लहज़े में कहा कि पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट खरमास की वजह से नहीं जारी की गई. आपको बता दें कि बिहार में खरमास के दौरान कोई नया काम नहीं किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान नये कामों को करने से अपशकुन होता है.

उन्होंने कहा कि अब जब खरमास उतरने वाला है तो पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी दो से तीन दिन में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. दिल्ली का चुनाव 8 फरवरी को होना है और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.

share & View comments