scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिशिवसैनिक आदित्य ठाकरे के पास है 16 करोड़ की संपत्ति, बीएमडब्ल्यू और 555 हीरों जड़ा ब्रेसलेट

शिवसैनिक आदित्य ठाकरे के पास है 16 करोड़ की संपत्ति, बीएमडब्ल्यू और 555 हीरों जड़ा ब्रेसलेट

आदित्य ठाकरे परिवार के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं जिनकी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक हुआ है. परिवार से चुनाव लड़ने वाले वो पहले ठाकरे हैं.

Text Size:

मुंबई : शिवसेना नेता और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुंबई वर्ली सीट से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. आदित्य ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी दी है. आदित्य के बैंक में करोड़ों रुपए हैं, हाल ही में उन्होंने बीएमडब्ल्यू खरीदी थी, सोने की ब्रेसलेट जिस पर 555 चमकदार डायमंड जड़े हुए हैं. उन्होंने अपने हलफनामें में महाराष्ट्र में कृषि भूमि के बारे में भी जानकारी दी है. आदित्य, ठाकरे परिवार से पहले व्यक्ति हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. 29 वर्षीय आदित्य ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आदित्य गुरुवार सुबह नामांकन दाखिल करने गए थे. इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया. उन्होंने हलफनामे में अपनी पूरी संपत्ति 16.05 करोड़ रुपए बताई है जिसमें 11.38 करोड़ रुपए चल और 4.67 करोड़ की अचल संपत्ति है.

बांद्रा स्थित मातोश्री से निकलने से पहले आदित्य ने ट्विटर पर एक फोटो साझा की थी जिसमें वो अपने दादा और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की फोटो के सामने झुककर प्रणाम कर रहे थे और उनका आशीर्वाद ले रहे थे.

उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं के नेतृत्व में एक रोड शो भी किया गया. जिसमें आदित्य के फोटो लहराए जा रहे थे और कई सारी महिलाएं नौ यार्ड की पारंपरिक साड़ी पहने उनके समर्थन में नारे लगा रहीं थी. आदित्य के वर्ली स्थित चुनाव दफ्तर पहुंचने से पहले ही उनके पिता उद्धव ठाकरे और उनकी माता रश्मी वहां मौजूद थे.


यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना में ‘तू बड़ा या मैं’ का खेल


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर कहा, ‘लोगों की सेवा करना हमारी पुरानी परंपरा है. मुझे गर्व है कि हमारी अगली पीढ़ी भी यह काम करने जा रही है. अभी तक हमने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था लेकिन नई पीढ़ी की ये नई सोच है. आदित्य का समर्थन करने वाले सभी लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं.’

इसी के साथ आदित्य ठाकरे परिवार के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं जिनकी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक हुआ है.

बैंक बैलेंस और हीरे

अपने हलफनामें में आदित्य ने अपनी सालाना आय 2018-19 में 26.3 लाख बताई, साथ ही उनके पास 11.38 करोड़ की चल संपत्ति है जिसमें से ज्यादातर बैंक में डिपॉजिट है.

उनकी चल संपत्ति का 10.36 करोड़ बैंक डिपॉज़िट में है, इसमें 5.79 करोड़ पांच बैंकों में है और 4.57 करोड़ के उनके तीन फिक्स्ड डिपॉज़िट है.

युवा शिवसेना के नेता के पास साथ ही 64.65 लाख के हीरे, सोने औ चांदी के जेवर हैं जिसमें एक सफेद प्लेटिंग की सोने की ब्रेसलेट भी है जिस पर 555 हीरे जिनकी कीमत 2.53 लाख है, जड़े हैं. उनकी संपत्ति का 62.11 लाख हिस्सा सोने के सिक्कों और बार, चांदी के सामान से बनता है.


यह भी पढ़ें: शिवसेना की भाजपा को नसीहत- मनमोहन सिंह की खिल्ली उड़ाने के बजाय, ले सलाह


भूमि, शेयर और बीएमडब्ल्यू कार

युवा ठाकरे ने शेयर बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है- जिसका मूल्य 20.39 लाख है. ये निवेश आईडीएफसी, आईसीआईसीआई, जिन्दर सॉ, टाटा मोटर्स आदि शामिल हैं.

कानून और आर्ट्स के स्नातक, इनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है जो 2019 में खरीदी गई, पर जिसका रजिस्ट्रेशन 2010 में किया गया था. उन्होंने इसका मूल्य 6.50 लाख ही बताया है.

अचल संपत्ति में आदित्य की खुद की कृषि भूमि नहीं है पर पिता के तोहफे में दी गई पांच जगह पर खेती की ज़मीने हैं, जो कि रायगढ़ जिले में है. उनकी मां ने उनको 89.40 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकराली गांव, कल्याण तालुका में भेंट की है.

इस साल 11 सितम्बर को उन्होंने 3 करोड़ की व्यावसायिक प्रॉपर्टी थाणे में खरीदी थी.

एफिडेविट में बताया गया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है और उनके ऊपर कोई देनदारी भी नहीं है.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments